Patna News: पटना SSP मानवजीत सिंह ढिल्लों ने पुलिस मुख्यालय को क्यों लिखा पत्र? अनुरोध के साथ लिखी ये बात
Patna Phulwari Sharif Terror Module: मरगूब अहमद दानिश को रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई है. मरगूब ने कई बड़े खुलासे किए हैं. अब पटना एसएसपी ने पत्र लिखा है.
पटनाः राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ मामले में बिहार पुलिस, एटीएस के साथ-साथ आईबी और ईडी जैसी बड़ी एजेंसियां भी जांच कर रही हैं. मरगूब अहमद दानिश को रिमांड पर लेकर टीम पूछताछ भी कर रही है और हर दिन नई-नई बात सामने आ रही है. इस बीच सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है कि पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों (Patna SSP Manavjit Singh Dhillon) ने फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल (Phulwari Sharif Terror Module) मामले और गजवा-ए-हिंद मामले में बिहार पुलिस मुख्यालय को एक पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने अनुरोध करते हुए जांच की कमान एटीएस को सौंपने को कहा है.
दरअसल, दोनों मामले की जांच की कमान अभी पटना पुलिस के पास है. वहीं, एटीएस, आईबी और एनआईए इस जांच में सहयोग कर रही है. एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों के द्वारा लिखे गए पत्र को अगर बिहार पुलिस मुख्यालय की अनुमति मिल गई तो जांच की कमान एटीएस को मिल जाएगी. दोनों मामलों के अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन आने के बाद एसएसपी ने पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखकर यह अनुरोध किया है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. शशिनाथ झा गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
मरगूब ने अब तक क्या क्या कहा?
बता दें कि इस जांच में कई खुलासे के बाद एसएसपी ने पत्र लिखा है. बुधवार को मरगूब ने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया. फुलवारी शरीफ से गिरफ्तार मरगूब अहमद दानिश ने स्वीकार किया है कि वह कट्टरपंथियों के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ा हुआ था. पाकिस्तान में बैठे फैजान से कोड वर्ड में बात करता था. एक दिन में पाकिस्तान से अलग-अलग नंबरों पर 3-4 बार व्हाट्सएप कॉल पर बात करता था.
मरगूब ने यह भी बताया कि भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाने की योजना थी. तैयारी चल रही थी. गजवा-ए-हिंद व्हाट्सएप ग्रुप में 2023 में सीधा जिहाद करने की बात पाकिस्तान में बैठे फैजान के इशारे पर ही लिखा था. इन दोनों मामलों में चार राज्यों की एटीएस जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: मुकेश सहनी ने नीतीश कुमार की पार्टी को दिया झटका, सैकड़ों लोगों के साथ JDU नेता VIP में शामिल