पटना: शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची युवती को 'बाप' को बुलाकर लाने की बात कहने वाले थानेदार पर जांच का आदेश जारी कर दिया गया है. पटना एसएसपी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा इस मामले में एएसपी सचिवालय को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है. गुण और तथ्य के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. इधर, जब इस संबंध में काम्या मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अधिकारी का आदेश आया है. रिपोर्ट मैं बना रही हूं. बनने पर मैं एसएसपी को सबमिट कर दूंगी. रिपोर्ट में क्या है इसकी अभी जानकारी नहीं दे सकती हूं. देने पर खुद ही पता लग जाएगा.


रिसीविंग को लेकर हुआ बवाल


बता दें कि बीते दिनों सचिवालय के गेट नंबर दो के पास एक लड़की का मोबाइल कुछ बदमाशों ने छीन लिया था. इसके बाद पीड़ित लड़की इस संबंध में शिकायत करने के लिए संबंधित थाने पहुंची थी. यहां लड़की ने आवेदन तो दिया लेकिन वह रिसीविंग के लिए रुकी रही. इस पर उसे कहा गया कि अभी नहीं मिलेगा. जब पीड़िता रिसीविंग लेने की बात पर अड़ी रही तो थानेदार सीपी गुप्ता आग बबूला हो गए और उन्होंने लड़की के लिए अपमानजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया.


Bihar Coronavirus: तीसरी लहर में पहली बार छह साल की बच्ची की भी मौत, न्यूरो सर्जरी के बाद हुई थी संक्रमित


अपशब्दों का किया इस्तेमाल


थानेदार सीपी गुप्ता यहीं नहीं रुके उन्होंने लड़की को थाने से भगाने तक की बात कह दी. पीड़िता ने कहा कि रिसीविंग लेना उसका हक है, तो सीधे जवाब मिला कि बंद करो इसको. थानेदार ने तेवर कहा- “जिसे बुलाना है बुलाओ न.. अपने बाप को भी बुला लो.” हालांकि वीडियो में पीछे से किसी महिला अधिकारी की भी आवाज आ रही है. वो उन्हें समझा रही हैं.


यह भी पढ़ें -


CM नीतीश का 'फेवरेट' है 7 नंबर बंगला, पढ़ें- क्यों मुख्यमंत्री को था इस आवास से लगाव, यहीं बनी थी PK और NK की 'जोड़ी'


VIDEO VIRAL: देख लीजिए SSP साहब! ये है पटना का ‘बदतमीज’ थानेदार, आवेदन देने गई लड़की से कहा- अपने बाप को बुलाओ