पटना: फुलवारी शरीफ दुष्कर्म (Phulwari Sharif Incident) मामले में गिरफ्तार आरोपी को लेकर पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा (SSP Rajeev Mishra) ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस घटना को लेकर उन्होंने कहा कि 8 जनवरी को दो बच्चियों का अपहरण कर दुष्कर्म की घटना हुई थी. गिरफ्तार आरोपी देवानंद राय ने पहले बच्चियों को उपला देने के बहाने पूरे गांव में घुमाया और उसके बाद गांव के बाहर खेत में सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी घटना को अंजाम दिया. इस घटना के बाद एक बच्ची घायल अवस्था में और दूसरी बच्ची मृत मिली थी. वैज्ञानिक और पुलिस अपने तरीके से जांच कर मामले का खुलासा किया.


आरोपी सीमेंट के पत्थर से किया था हमला- एसएसपी


एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि इस मामले में पहले चरण में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया था और उनसे पूछताछ के आधार पर इस घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. 8 जनवरी को देवानंद के द्वारा जबरदस्ती दोनों बच्चियों के साथ बलात्कार किया गया. इसके बाद बच्चियों पर उसने निर्माणाधीन मकान के जमे हुए सीमेंट के टुकड़े से हमला किया. इससे एक बच्ची की मौत हो गई. हालांकि दूसरी बच्ची की हालत में अब सुधार आ रहा है. घटना में उपयोग किए गए पत्थर को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.


पहले भी आरोपी अंजाम दे चुका है घटना- पुलिस


एसएसपी ने आगे बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी देवानंद ने पहले भी इस बच्ची को बलात्कार करने की मंशा से उठाया था. हालांकि उस समय ग्रामीणों के देख लेने के कारण घटना को आरोपी अंजाम नहीं दे पाया. पहले यह मामला प्रकाश में नहीं आया. इसी तरह देवानंद ने पूर्व में भी अपने इलाके की एक 72 साल की बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म कर उसके सिर पर पत्थर मार कर हत्या कर दी थी. आरोपी देवानंद इस मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.


ये भी पढ़ें: Bihar News: नवादा में बालू घाट पर उपद्रवियों ने किया पुलिस पर हमला, थानाध्यक्ष समेत पांच पुलिसकर्मी जख्मी