पटना: बिहार की राजधानी पटना में सोमवार की सुबह हैरान करने वाली घटना सामने आई है. घटना जिले के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के चित्रगुप्त नगर इलाके की है, जहां पति ने पहले कोरोना संक्रमित पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी और फिर खुद भी घर की छत से कूदकर जान दे दी. मिली जानकरी अनुसार घटना सुबह सात बजे की है. मृतक पेशे से स्टेशन मास्टर था और पटना जंक्शन पर तैनात था.
ब्लेड से रेत दिया गला
बताया जाता है कि मृतका पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी. बीमार होने के बाद पति ने उसकी जांच कराई थी. जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद वह काफी तनाव था. इसी क्रम में बीती रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस बात से नाराज पति ने ब्लेड से अपनी पत्नी का गला रेत दिया.
बच्चों के शोर मचाने पर कर ली आतमहत्या
मां की हत्या होता देख बच्चों ने शोर मचाया, ऐसे में उसने खुद भी छत से कूदकर अपनी जान दे दी. स्थानीय लोगों की मानें तो पति-पत्नी के बीच हो रहे झगड़े की आवाज सुनकर वे मौके पर पहुंचे थे. लेकिन मृतका के कोरोना संक्रमित होने की वजह से वे घर के अंदर नहीं गए.
फिलहाल घटना की सूचना पाकर जक्कनपुर, कंकड़बाग और पत्रकारनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है. घर को सील कर दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पड़ोसियों और परिजनों से पूछताछ जारी है. पुलिस विवाद के पीछे की वजह जानने की कोशिश कर रही है.
यह भी पढ़ें -
बिहार: कोरोना मरीज के शव को ले जाने के लिए नहीं मिला स्ट्रेचर, घसीटते हुए घाट तक ले गए कर्मी