Patna News: रात में सड़कों पर निकले तेज प्रताप यादव, 500 का नोट भी दिया, कहा- जो जा रहा उसे रोकिए मत
Tej Pratap Yadav News: तेज प्रताप यादव अक्सर वीडियो बनाकर शेयर करते हैं. इंस्टाग्राम पर भी रील्स बनाते हैं. शुक्रवार की रात वे पटना की सड़कों पर निकले. जानिए क्या कुछ किया.
![Patna News: रात में सड़कों पर निकले तेज प्रताप यादव, 500 का नोट भी दिया, कहा- जो जा रहा उसे रोकिए मत Patna Tej Pratap Yadav came out on the Road at Late night also gave 500 Rupees note Patna News: रात में सड़कों पर निकले तेज प्रताप यादव, 500 का नोट भी दिया, कहा- जो जा रहा उसे रोकिए मत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/26/89e6c28a7f29d486b2297ae8652657c61669461229980169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव शुक्रवार की रात पटना की सड़कों पर निकले. वह ब्लॉग और इंस्टाग्राम पर रील्स बनाते रहते हैं. शुक्रवार को भी वे अपनी कार से सड़कों पर घूमने निकले. इस दौरान ब्लॉग बनाया. तेज प्रताप ने फुटपाथ पर रहने वाले लोगों से मुलाकात की. वे कैसे रहते हैं इसे देखा. इस दौरान पटना जू के पास रहने वाले एक व्यक्ति गिरि बाबा के पास भी पहुंचे.
तेज प्रताप यादव ने गिरी नामक व्यक्ति से मिलकर कहा कि वे डायलॉग बोलकर सुनाएं. उनके बारे में परिचय देते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि एक समय में ये एक अच्छे कलाकार थे. घर की हालत की वजह से इनका दिमाग गड़बड़ा गया. अब गिरी चाट के ठेले पर बर्तन मांजते हैं. दुकानों में अगरबत्ती दिखाते हैं. इसके बाद तेज प्रताप यादव नेगिरी जी को 500 रुपये का एक नोट भी दिया.
ठंड में फुटपाथ पर सोने वालों की बताई पीड़ा
पटना जू के बाद तेज प्रताप यादव हज भवन तक गए. वे फुटपाथ पर सोने वाले लोगों से मिले. एक व्यक्ति से बात भी की. पूछा कहां के रहने वाले हैं. कैसे खाना बनाते हैं. उन्होंने पीड़ा भी बताई कि इन लोगों को क्या क्या परेशानी आती है. दिन भर मेहनत मजदूरी करते हैं और ऐसे ही खुले आसमान के नीचे सो जाते हैं. इस दौरान तेज प्रताप यादव ने इको पार्क के गेट नंबर तीन पर अपनी गाड़ी रुकवाई. गाड़ी से बाहर निकलकर उन्होंने दिखाया कि 2016 में सीएम नीतीश कुमार ने इसका उद्घाटन किया. बोर्ड पर उनका भी नाम था. अपना नाम पढ़कर तेज प्रताप यादव ने सुनाया.
जो जा रहा उसे रोकिए मत...
तेज प्रताप ने रोड क्रॉस करने के दौरान कहा कि कभी भी सावधानी से सड़क को पार करें. तभी एक घोड़ा गाड़ी जाता दिखा. इस पर देखकर तेज प्रताप ने कहा कि इसका अपना अलग मजा है, लेकिन जाने वाले को रोकिए मत. उसे जाने दीजिए. रोकिएगा तो सामने वाले के मन में कई तरह की बात आएगी. इसलिए जो रहा उसे जाने दीजिए.
यह भी पढ़ें- Khesari Lal Yadav: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को कौन करना चाहता है बर्बाद? लिया 'बड़का भैया' का नाम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)