Bihar Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी एक बार फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं. सोमवार (20 मई) की शाम वह पटना पहुंचेंगे. मंगलवार को सीवान और पूर्वी चंपारण में उनकी चुनावी सभा है. इससे पहले एक बार फिर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पीएम मोदी (PM Modi) पर हमला बोला है. सोमवार को पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव ने जमकर हमला बोला है.
10 साल का हिसाब दें पहले: तेजस्वी यादव
प्रधानमंत्री के बिहार के दौरे पर तेजस्वी यादव ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप को क्यों नहीं बुला लेते हैं? साउथ कोरिया के किम जोंग को भी बुला लें. सब मिलकर प्रचार करें. एक सवाल पर कि प्रधानमंत्री ने कल एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि कांग्रेस को न देश की चिंता है ना समाज की चिंता है, उन्हें सिर्फ परिवार की चिंता है इस पर तेजस्वी यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री कुछ भी कहते रहते हैं. पहले 10 साल का हिसाब दें.
तेजस्वी यादव ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या प्रधानमंत्री ने देश की चिंता की है? गरीबी बढ़ाते हैं, महंगाई बढ़ाते हैं, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया. बाढ़ पर ध्यान नहीं दिया. एक सुई का कारखाना नहीं खोला. 40 में से 39 सांसदों ने बिहार के लिए क्या किया? हिसाब तो उनको देना चाहिए? काम की बात तो बोलते नहीं हैं, बेकार की बातें बोलते हैं. पढ़ाई, दवाई, सिंचाई के बारे में नहीं बोलते हैं. उनके बोलने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. जनता उन्हें प्रधानमंत्री के पद से उठा रही है.
'...हम लोग 300 पार कर रहे हैं'
पांचवें चरण के चुनाव को लेकर तेजस्वी ने कहा कि हम लोग सब सीट जीत रहे हैं. बीजेपी के लोग घबराए हुए हैं. उनका पतन शुरू हो गया है. अमित शाह ने कहा है कि चार चरण के चुनाव में ही हम लोग 270 पार कर रहे हैं. इस पर तेजस्वी ने तंज कसा और कहा कि हम लोग 300 पार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Lok Sabha Elections: चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव को क्यों कह दिया नादान? कहा- 'ऐसे सपने...'