पटना: असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) के विधायक व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान (MLA Akhtarul Iman) ने फुलवारी शरीफ मामले (Patna Terror Module) में पुलिस जांच पर सवाल उठाए हैं. गिरफ्तार संदिग्ध आतंकवादियों के लिए सहानुभूति दिखाते हुए उन्हें मासूम बताया है. साथ ही आरएसएस पर भी बयान दिया है. अख्तरुल ईमान ने कहा कि बहुत सारे मामले में पुलिस और जांच एजेंसियों की जांच पर सवाल उठता है. जांच एजेंसियों के कार्यकलापों पर भी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. फुलवारी शरीफ मामले में जो लोग पकड़े गए हैं, उनके खिलाफ पुलिस को सबूत मिले भी हैं या नहीं इसकी भी तफ्तीश होनी चाहिए.


उन्होंने कहा कि हो सकता है कि फुलवारी शरीफ मामले में राजनीतिक षड्यंत्र हो रहा हो. कई बार मासूम लोगों को इसमें फंसाया जाता है. अख्तरुल ईमान ने आगे कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के लोग देश में खुलेआम बयानबाजी कर रहे हैं, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. आरएसएस के लोग भी गलत काम में इंवॉल्व रहते हैं. धर्म संसद में ही खतरनाक बातें की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इन लोगों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.


नूपुर शर्मा पर नहीं हुआ सख्त एक्शन


एआईएमआईएम विधायक ने कहा कि नूपुर शर्मा पर जिस तरह का एक्शन होना चाहिए था नहीं हुआ. जबकि पैगम्बर मोहम्मद पर उनके द्वारा की गई टिप्पणी से पूरे देश में हंगामा खड़ा हो गया था. बाहर के देशों से भारत को माफी मांगनी पड़ी. बीजेपी और आरएसएस के लोगों को बचाया जाता है. फुलवारी शरीफ मामले में ईमानदार जांच हो. किसी के भी इशारे पर जांच प्रभावित न हो. उन्होंने कहा कि देश में सिर्फ मुस्लिम विरोधी कार्रवाई हो रही है.


ये भी पढ़ें- Bihar Terror Module: फुलवारी शरीफ मामले में IB, NIA, RAW की टीम पटना पहुंची, ISI कनेक्शन की पड़ताल शुरू


अब तक पांच की हुई गिरफ्तारी


बता दें कि बिहार की राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ से टेरर मॉड्यूल का खुलासा हुआ है. इस मामले में अब तक पांच लोग गिरफ्तार हुए हैं, जबकि 26 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. पीएफआई की आड़ में यहां देश विरोधी गतिविधियां चल रही थी. अशिक्षित और बेरोजगार युवाओं को आतंकी ट्रेनिंग दी जा रही थी. इस मामले में गजवा ए हिंद नाम से वाट्सएप ग्रुप चलाने वाले मरगूब अहमद दानिश को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है.


परिजनों ने बताया मानसिक रूप से बीमार


दानिश की गिरफ्तारी के बाद पुलिस का कहना है कि यह पाकिस्तान के आतंकी संगठनों से जुड़ा था और विदेश में रहा है. वहीं, परिजनों ने बताया है कि वह कभी विदेश नहीं गया है और न ही उसके पास पासपोर्ट है. मानसिक रूप से बीमार है. इस संबंध में परिजनों ने पटना एम्स का मेडिकल रिपोर्ट भी दिखाया. इसपर भी अख्तरुल ने सवाल उठाते हुए कहा कि जो लोग जांच कर रहे उनके जांच की भी उच्चस्तरीय जांच हो.


ये भी पढ़ें- Patna Terror Module: गिरफ्तार अतहर परवेज और अरमान ने पुलिस को क्या-क्या बताया? किए चौंकाने वाले खुलासे