Patna Terror Module: जलालुद्दीन और नूरुद्दीन से अहम राज उगलवाने में जुटीं एजेंसियां, PFI में मिली थी अलग-अलग भूमिका
फुलवारी शरीफ के अहमद पैलेस में आतंकी ट्रेनिंग देने क्या दूसरे देश से भी लोग आए थे? इनका कौन-कौन से कट्टरपंथी संगठनों से जुड़ाव है? ऐसे कई सवालों के जवाब तलाशे जा रहे हैं.
पटना: फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल मामले में गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी मोहम्मद जलालुद्दीन और नूरुद्दीन जंगी फिलहाल रिमांड पर हैं और दोनों से पूछताछ जारी है. सूत्रों के अनुसार, पीएफआई (PFI) की आड़ में युवकों को आतंकी ट्रेनिंग देने के संबंध में पूछताछ की गई है. देश विरोधी गतिविधियों के लिए विदेश से फंडिंग के संबंध में भी दोनों से सवाल पूछे गए हैं. दोनों से पीएफआई के नेटवर्क और फरार संदिग्ध आतंकवादियों के बारे में पूछाताछ की जा रही है.
जलालुद्दीन से पूछा गया कि फुलवारी शरीफ में उसके घर अहमद पैलेस में आतंकी ट्रेनिंग देने क्या दूसरे देश से भी लोग आए थे? दोनों से पूछा गया कि कौन-कौन से कट्टरपंथी संगठनों से जुड़े हुए हो? फिलहाल दोनों को गुप्त स्थान पर रखा गया है, जहां दोनों से एसआटी, एनआईए और एटीएस की टीम पूछताछ कर रही है. फुलवारी शरीफ मामले में गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी अतहर परवेज और अरमान मलिक ने पूछताछ में कहा था कि जलालुद्दीन और नुरुद्दीन को पीएफआई में अलग-अलग भूमिका दी गई थी. इसी आधारा पर दोनों से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें- RJD Politics: जगदानंद सिंह ने RSS और PFI को बताया एक जैसा, पूछा- पाकिस्तान में बात करने वाला देशद्रौही कैसे?
बेलर का काम करता है नूरुद्दीन जंगी
मोहम्मद जलालुद्दीन झारखंड से सेवानिवृत्त दरोगा है, जिसे पटना के फुलवारी शरीफ से गिरफ्तार किया गया था. वहीं, नूरुद्दीन जंगी की गिरफ्तारी लखनऊ से हुई थी, जो पेशे से एक वकील है. खास बात यह है कि नूरुद्दीन जंगी आतंकी गतिविधियों और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों के लिए बेलर के रूप में काम करता है. कोर्ट ने इन दोनों को 48 घंटे की रिमांड पर सौंपा है. सोमवार को रिमांड की अवधि समाप्त होगी. उससे पहले जांच एजेंसियां दोनों से अहम राज उगलवाने में जुटी हुई हैं.
पांच की अब तक हुई गिरफ्तारी
बता दें कि फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल मामले में अब तक 26 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें से फिलहाल पांच की गिरफ्तारी हुई है. अन्य 21 अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है. सभी पर पीएफआई की आड़ में देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है. इसकी जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें- Patna Terror Module: UAPA के तहत केस दर्ज करने के साथ ही एक्शन में NIA, कल हो सकती है बड़ी कार्रवाई