पटनाः फुलवारी शरीफ मामले में पकड़े गए अतहर परवेज और अरमान मलिक से पुलसि पूछताछ कर रही है. दोनों को रिमांड पर लिया गया है. ऐसे में उन्होंने पुलिस के सामने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. गिरफ्तार अतहर परवेज और अरमान मलिक ने पूछताछ में बताया है कि पीएफआई बिहार (PFI Bihar) में करीब 12 हजार से ज्यादा मुस्लिम युवकों को हथियार चलाने का ट्रेनिंग दे चुका है. बिहार में 13 जिलों में कैंप ऑफिस बनाया गया था.


सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में पुलिस को इस बात की जानकारी दी कि बिहार के 13 जिलों में चल रहे कार्यालयों में शारीरिक शिक्षा के नाम पर बेरोजगार, अशिक्षित युवाओं को लाठी-डंडे, अस्त्र-शस्त्र का प्रशिक्षण दिया जाता है. अनपढ़ और बेरोजगार युवकों को टारगेट कर उनका ब्रेन वाश किया जाता था. उन्हें ट्रेनिंग दी जाती थी.


यह भी पढ़ें- Vice President Election: बिहार पहुंचे राकेश टिकैत, जगदीप धनखड़ को लेकर कही ये बात, MSP पर भी दिया बड़ा बयान


रिमांड अवधि बढ़ाने की हो सकती है मांग


बता दें कि पुलिस ने अतहर परवेज और अरमान मलिक को 48 घंटे के लिए रिमांड पर लिया था. पहले दोनों को अलग-अलग बैठाकर पूछताछ की गई. फिर आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई. अभी पूछताछ जारी है. शनिवार को 48 घंटे के लिए रिमांड पर लिया गया था. आज शाम रिमांड की अवधि पूरी हो रही है. ऐसे में रिमांड की अवधि बढ़ाने की मांग की जा सकती है.


शक के आधार पर चार लोगों को उठाया गया


बता दें कि इस बात की पहले ही जानकारी मिल चुकी है कि ट्रेनर दूसरे राज्यों से आते थे. दूसरे राज्यों से ट्रेनिंग लेने के लिए युवा भी आते थे. इस मामले में 26 नामजद आरोपित हैं. पांच की गिरफ्तार हुई है. पुलिस की आठ टीम ने पटना समेत 11 जिलों में छापेमारी की है. नामजद आरोपित पकड़े नहीं गए हैं. शक के आधार पर चार संदिग्धों को पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया है.


यह भी पढ़ें- VIDEO: PFI के सदस्य के साथ सत्तू पी रही बिहार पुलिस, लखनऊ से गिरफ्तार किया और पटना लाते-लाते हो गई 'दोस्ती'!