Patna PM Modi Roadshow: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (12 मई) को पटना में रोड-शो करेंगे. रोड-शो के लिए जो रूट तय किए गए हैं उन इलाकों में चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है. ऐसे में 12 मई के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किए गए हैं. अगर 12 मई को घर से निकल रहे हैं तो रूट देखकर निकलें नहीं तो परेशानी हो सकती है. शुक्रवार (10 मई) की शाम पटना यातायात पुलिस की ओर से रूट चार्ट की जानकारी दी गई है.


अग्निशमन, एंबुलेंस, मरीजों के वाहन, शव वाहन, न्यायिक कार्य से जुड़े वाहन, चुनाव कार्य से जुड़े वाहन, पासधारक वाहन के लिए छूट रहेगी. यातायात पुलिस की ओर से कहा गया है कि 12 मई को शाम पांच बजे से सात बजे के बीच पटना हवाईअड्डा से फ्लाइट लेने वाले यात्री जिनको पटेल गोलंबर से होकर हवाईअड्डा जाना वो 5.30 बजे शाम से पहले पटना हवाईअड्डा पहुंच जाएं.


फ्लाइट से जाने वाले यात्रियों को दिखाना होगा टिकट


13:30 बजे से 18:00 बजे तक पटेल गोलंबर से पटना हवाईअड्डा की ओर केवल फ्लाइट लेने वाले यात्री को टिकट दिखाकर जाने की अनुमति दी जाएगी. 18:00 बजे से 19:00 बजे के बीच पटना हवाईअड्डा जाने वाले यात्री निम्नांकित वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर सकते हैं. उक्त अवधि में पटना हवाईअड्डा में प्रवेश और निकास के लिए हवाईअड्डा के पश्चिमी (निकास) द्वार का उपयोग किया जाएगा.


नेहरू पथ यथा, सगुना मोड़/आशियाना दीघा रोड से पटना हवाईअड्डा जाने के लिए राजा बाजार होते हुए बुमरा चौकी से राइडिंग रोड होकर पटना हवाईअड्डा पश्चिमी गेट (निकास) द्वार जा सकते हैं. या फिर राजा बाजार से बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस रोड से बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम कार्यालय होते हुए आरण्य भवन रोड से पटना हवाईअड्डा पश्चिमी गेट (निकास) द्वार जा सकते हैं.


खगौल-फुलवारी की ओर से पटना हवाईअड्डा जाने के लिए टमटम पड़ाव होते हुए आमुकोबा मोड़ (जिला परिवहन कार्यालय, पटना) से बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 05 तिराहा होते हुए पटना हवाईअड्डा पश्चिमी गेट (निकास) द्वार जा सकते हैं.


बोरिंग रोड, राजीव नगर, पटेल नगर से हवाईअड्डा जाने वाले यात्री बोरिंग रोड से पाटलिपुत्रा गोलंबर होते हुए राजीव नगर नाला वाले रोड से दीघा आशियाना रोड से राजा बाजार से डुमरा चौकी से पटना हवाईअड्डा पश्चिमी गेट (निकास) द्वार जा सकते हैं.


न्यू बाईपास से हवाईअड्डा जाने वाले यात्री न्यू बाईपास से मीठापुर से बेउर मोड़ से अनिसाबाद से टमटम पड़ाव होते हुए आमुकोड़ा मोड़ (जिला परिवहन कार्यालय, पटना) से बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 05 तिराहा होते हुए पटना हवाईअड्डा पश्चिमी गेट (निकास) द्वार जा सकते हैं.


पुरानी बाईपास से हवाईअड्डा जाने वाले यात्री पुरानी बाईपास से चिरैयाटांड़ पुल से जीपीओ गोलंबर ऊपर से आर ब्लॉक ऊपर से हार्डिंग रोड से गर्दनीबाग 15 नं० पुल से चितकोहरा से अनिसाबाद से टमटम पड़ाव होते हुए आमुकोड़ा मोड़ (जिला परिवहन कार्यालय, पटना) से बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-05 तिराहा होते हुए पटना हवाईअड्डा पश्चिमी गेट (निकास) द्वार जा सकते हैं.


पटना सिटी, गायघाट से अशोक राजपथ होकर हवाईअड्डा जाने वाले यात्री गायघाट चौराहा से गंगा पथ से दीघा गोलंबर (गंगा पथ) से जेपी सेतु एप्रोच पच होते हुए रामजीचक आरओबी नीचे (अशोक राजपथ) से दीघा आशियाना रोड होते हुए राजा बाजार से डुमरा टीओपी से पटना हवाईअड्डा पश्चिमी गेट (निकास) द्वार जा सकते हैं.


रोड-शो के दौरान क्या रहेगा यातायात व्यवस्था?


वहीं दूसरी ओर 12 मई को शाम के 5.30 बजे से डाकबंगला चौराहे से पीएम मोदी का रोड शो होगा. यह रोड शो एग्जीबिशन रोड चौराहा से सीधे भट्टाचार्य रोड होकर उमा सिनेमा होते हुए ठाकुरबाड़ी रोड जाएगा. यहां से बाकरगंज होते हुए उद्योग भवन तक जाएगा. इस बीच भी यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है.


पटना जंक्शन जाने वाले यात्रियों से अपील की गई है कि पटना जंक्शन के करबिगहिया छोर का अधिक-से-अधिक प्रयोग करें.


सगुना मोड़/राजाबाजार की ओर नेहरू पथ (बेली रोड) होकर पटना जंक्शन जाने वाले वाहन नेहरू पथ में डुमरा चौकी से पटना हवाईअड्डा पश्चिमी गेट होते हुए बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 05 तिराहा से आमुकोढ़ा मोड़ (जिला परिवहन कार्यालय, पटना) से टमटम पड़ाव होकर अनिसाबाद गोलंबर से चितकोहरा दक्षिण से गर्दनीबाग से मीठापुर होते हुए जीपीओ ऊपर से करबिगहिया जा सकते हैं. या फिर सगुना मोड़/राजा बाजार से जगदेव पथ होते हुए आमुकोड़ा मोड़ (जिला परिवहन कार्यालय, पटना) से टमटम पड़ाव से अनिसाबाद गोलंबर से चितकोहरा दक्षिण से गर्दनीबाग से मीठापुर होते हुए करबिगहिया जा सकते हैं.


राजीव नगर, पाटलिपुत्र, दीघा, कुर्जी, बोरिंग रोड आदि क्षेत्र से पटना जंक्शन जाने वाले निजी वाहन अटल पथ से आर ब्लॉक होते हुए जीपीओ गोलंबर नीचे से पटना जंक्शन जा सकते हैं.


यह भी पढ़ें- PM Modi Road Show: जिस रूट से गुजरेंगे PM मोदी वहां की देखिए कैसे बदल रही तस्वीर, दिन रात लगे सैकड़ों मजदूर, चप्पे-चप्पे लगा CCTV