पटना: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) बुधवार (18 अक्टूबर) को पटना पहुंचेंगी. तीन दिवसीय दौरे में गया और मोतिहारी में भी उनका कार्यक्रम है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार की सुबह 11.25 में एयरपोर्ट आएंगी. यहां से सम्राट अशोक कंवेंशन सेंटर के लिए रवाना होंगी. यहां चौथे कृषि रोड मैप का उद्घाटन करेंगी.


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आने को लेकर शहर का ट्रैफिक रूट बदल गया है. मंगलवार (17 अक्टूबर) की शाम ट्रैफिक एसपी ने रूट को लेकर निर्देश जारी किए हैं. एक तय सीमा में कई रास्तों पर जाना मना होगा. एयरपोर्ट से लेकर पटना सिटी तक बड़े बदलाव किए गए हैं. पटना के ट्रैफिक एसपी पुरण कुमार झा ने इसकी जानकारी दी है. नीचे देखिए ट्रैफिक रूट और उसका समय.


सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक की अवधि


09:00 बजे पूर्वाह्न से दोपहर 12:00 बजे तक की अवधि में सामान्य वाहनों का प्रवेश एवं निकास पटना हवाई अड्डा गेट नं0-02 से होगा.


आयुक्त कार्यालय के सामने जेपी गंगा पथ मोड़ से चिल्ड्रेन पार्क / ज्ञान भवन / कारगिल चौक की ओर वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा. इस अवधि में ये सभी वाहन आयुक्त कार्यालय के सामने से जेपी गंगा पथ होते हुए गंतव्य की ओर जा सकते हैं अथवा राजापुर पुल से बोरिंग रोड, बेली रोड या ओल्ड बाईपास की ओर जा सकते हैं.


कारगिल चौक से चिल्ड्रेन पार्क / ज्ञान भवन की ओर वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा. उक्त अवधि में ये सभी वाहन कारगिल चौक से रामगुलाम चौक होते हुए एक्जीबिशन रोड के रास्ते गंतव्य की ओर जा सकते हैं.


चितकोहरा / अनीसाबाद से सचिवालय की ओर आने वाले वाहन गर्दनीबाग फ्लाईओवर होते हुए हार्डिंग रोड से गंतव्य की ओर जा सकते हैं अथवा गर्दनीबाग दुर्गा मंदिर रेलवे गुमटी होते हुए हार्डिंग रोड से गंतव्य की ओर जा सकते हैं.


फुलवारी / अनीसाबाद की ओर से पटेल गोलंबर होते हुए बेली रोड जाने वाले वाहन हवाई अड्डा पश्चिमी गेट से डुमरा चौकी होते हुए अथवा फुलवारी जेल से जगदेव पथ रोड होते हुए बेली रोड जा सकते हैं.


दोपहर दो बजे शाम छह बजे तक की अवधि


अशोक राजपथ में पूरब दरवाजा से तख्त हरमंदिर जी पटना साहिब की ओर वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा. उक्त अवधि में ये सभी वाहन मोर्चा रोड से सुदर्शन पथ होते हुए पटना साहिब स्टेशन होते हुए गंतव्य की ओर जा सकते हैं.


पश्चिम दरवाजा से तख्त हरमंदिर जी पटना साहिब की ओर वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा. उक्त अवधि में ये सभी वाहन पश्चिम दरवाजा से सदर गली होते हुए सुदर्शन पथ से अथवा खाजेकलां घाट गंगा पथ होते हुए गंतव्य की ओर जा सकते हैं.


दिनांक 18.10.2023 को 03:00 बजे अपराह्न से 05:00 बजे की अवधि के बीच दिनकर गोलंबर नाला रोड, एक्जीबिशन रोड होते हुए बेली रोड आ सकते हैं.


राजेंद्र नगर फ्लाईओवर के रास्ते 90 फीट रोड होते हुए न्यू बाईपास की ओर जा सकते हैं.


नोट:- यातायात सामान्य होने के उपरांत पुनः यातायात का परिचालन कर दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: लोकसभा की सीटों को लेकर महागठबंधन में कैसे सुलझेगा पेंच? तेजस्वी ने दिया जवाब, बताया किसे होगी दिक्कत