Petrol-Diesel Price Hike: आम आदमी पर महंगाई की ट्रिपल मार, पेट्रोल-डीजल और सिलेंडर की कीमतों में इजाफा ने किया परेशान
डीजल का दाम जो कल तक 91.30 रुपये प्रति लीटर था, वो आज 92.11 रुपये प्रति लीटर हो गया है. एलपीजी सिलेंडर के रेट भी अक्टूबर 2021 के बाद अब बढ़े हैं. कीमतों में 50 रुपये तक बढ़ोतरी हुई है.
![Petrol-Diesel Price Hike: आम आदमी पर महंगाई की ट्रिपल मार, पेट्रोल-डीजल और सिलेंडर की कीमतों में इजाफा ने किया परेशान Patna: Triple hit of inflation on common man, angry due to increase in petrol-diesel and cylinder prices ann Petrol-Diesel Price Hike: आम आदमी पर महंगाई की ट्रिपल मार, पेट्रोल-डीजल और सिलेंडर की कीमतों में इजाफा ने किया परेशान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/22/a044168dc33616fecff461f925b65c12_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: पांच राज्यों में चुनाव खत्म होने के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने शुरू हो गए हैं. दिवाली के समय से दाम स्थिर थे, लेकिन अब इसमें इजाफा होने लगा है. पटना में पेट्रोल के दाम 84 पैसे प्रति लीटर एवं डीजल के दाम 81 पैसे प्रति लीटर की वृद्धी हुई है. कीमतों में इजाफा के बाद पटना में पेट्रोल की कीमत 106.11 से बढ़कर 106.95 पैसे प्रति लीटर हो गई है.
घरेलू गैस की कीमतों में 50 रुपये तक बढ़ोतरी
वहीं, डीजल का दाम जो कल तक 91.30 रुपये प्रति लीटर था, वो आज 92.11 रुपये प्रति लीटर हो गया है. एलपीजी सिलेंडर के रेट भी अक्टूबर 2021 के बाद अब बढ़े हैं. कीमतों में 50 रुपये तक बढ़ोतरी हुई है. पटना में एलपीजी सिलेंडर 998 में मिलता था. वो अब 1040 रुपये में मिलेगा. इधर, पेट्रोल, डीजल एवं एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ने से जनता महंगाई की ट्रिपल अटैक झेल रही है. इन सब के दामों में इजाफा होने से आम लोगों ने नाराजगी व्यक्त की है और सरकार से आग्रह किया है कि तेजी से कीमते न बढ़े.
Bihar Crime: जिस पर लगी थी 'बोली' वो खेल रहा था होली! बीच गांव में डांस करता रहा इनामी कुख्यात, सोती रही पुलिस
पहले से ही लोगों को था अंदेशा
बता दें कि जनता को पहले से ही अंदेशा था कि चुनाव परिणाम के बाद महंगाई बढ़ेगी. पेट्रोल, डीजल और घरेलू गैस की कीमतों में इजाफा होने को लेकर लोग सहमे हुए थे. पेट्रोल पंप पर लोगों की भीड़ लग रही थी. सभी टैंक फुल करा रहे थे. इसी क्रम में सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा कर दिया है.
यह भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)