पटना: राजधानी पटना के फतुहा थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई. एक शख्स की हालत गंभीर है जिसका इलाज चल रहा है. पूरा मामला फतुहा थाना क्षेत्र का है. गुरुवार (14 सितंबर) की रात करीब 10 बजकर 45 मिनट तीनों को फतुहा अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. एक पक्ष से दो और दूसरे पक्ष से एक व्यक्ति की मौत हुई है.


पुलिस बता रही जमीन विवाद में हुई गोलीबारी


घटना की सूचना पर गांव में पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल एक युवक को घटनास्थल से सीधे एनएमसीएच पहुंचा दिया. एक पक्ष से 50 वर्षीय जय सिंह और 40 वर्षीय शैलेश जबकि दूसरे पक्ष से 35 वर्षीय प्रदीप की मौत हुई है. मौके पर पहुंचे फतुहा एसडीपीओ सियाराम यादव ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर सूचना मिली कि दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई है. इसमें तीनों लोगों की मौत हो गई है. एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. घटना का कारण प्रथम दृष्टया भूमि विवाद सामने आया है. तीन महीने से दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा था. इस घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए हम लोग छापेमारी में जुट गए हैं.


एक पक्ष के परिजन बोले- रुपये के लेनदेन में चली गोली


वहीं इस मामले में एक पक्ष के मृतक प्रदीप के छोटे भाई हर्षदीप ने जमीन विवाद में गोलीबारी की बात को नकार दिया. उसने कहा कि दूध के बकाए रुपये के लेनदेन में गोलीबारी हुई है. उसा बड़ा भाई प्रदीप पैसा मांगने गया था. उसी में विवाद हुआ और गोलीबारी शुरू हो गई. हालांकि मृतक जय सिंह के परिवार के लोगों ने कहा कि जमीन विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है.


इधर ट्रिपल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई है. फतुहा थाने की पुलिस ने कागजी कार्रवाई कर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रात में ही नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया. गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायल मिंटूस कुमार का इलाज चल रहा है. देर रात में परिजन एनएमसीएच से लेकर उसे प्राइवेट अस्पताल लेकर चले गए. 


यह भी पढ़ें- ...और बदले-बदले से हो गए नीतीश! लालू यादव 'तुरुप का इक्का', किसका चलेगा सिक्का? रिपोर्ट पढ़िए