पटना: जिले के फतुहा में गुरुवार की देर रात दूध के बकाए पैसे के विवाद में ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई है. दो पक्ष भीड़ गए थे. चार लोगों को गोली लगी है. तीन लोगों की मौत (Patna Triple Murder) हो चुकी है. 400 रुपया बकाया था. उसी को लेकर विवाद हुआ. मृतकों की पहचान शैलेश सिंह, जय सिंह और प्रदीप सिंह के रूप में हुई है. जबकि 22 साल का युवक मिंटूस कुमार गोलीबारी में घायल है. घायल युवक को पटना के एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. तनाव का माहौल देख पुलिस गांव में कैंप कर रही है. वहीं, इस मामले में अभी तक 12 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. एक रायफल और एक शॉट गन और 12 खोखा बरामद किया गया है.
दूध के बकाए की बात पर विवाद की बात सामने आ रही है
बताया जा रहा है कि फतुहा के सुरगा गांव में दूध के बकाए पैसे को लेकर गोलीबारी की घटना हुई है. एक पक्ष पैसे मांगने गया. पंचायत हो रही थी. उसी समय दो पक्ष आपस में भीड़ गए. गोलीबारी हुई. तीन की मौत हो गई. एक का इलाज चल रहा है. 400-500 रुपए बकाया था. जमीन का विवाद पहले से दोनों पक्ष में चल रहा था, लेकिन गुरुवार की घटना दूध के बकाया पैसे को लेकर हुई. अब तक की जांच में यह सामने आया है. अन्य की गिरफ्तारियों के लिए छापेमारी जारी है. घटनास्थल पर पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा पहुंचे. एसएसपी मृतकों के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात भी की.
पटना के एसएसपी ने दी जानकारी
एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि इस मामले में अभी तक 12 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. एक रायफल और एक शॉट गन और 12 खोखा बरामद किया गया है. अब तक यही सामने आया है की दूध के बकाए पैसे को लेकर घटना हुई है. एक पक्ष पैसे मांगने गया. पंचायत हो रही थी. उसी समय दूसरे पक्ष आपस में भीड़ गए. गोलीबारी हुई. तीन की मौत हो गई. एक का इलाज चल रहा है. 400-500 रुपया बकाया था. जमीन का विवाद पहले से दोनों पक्ष में चल रहा था. अब तक की जांच में यह सामने आया है. अन्य की गिरफ्तारियों के लिए छापेमारी जारी है. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.
मेरे पति लड़ाई रोकने गए थे- मृतक की पत्नी
वहीं, मृतक शैलेश सिंह की पत्नी सविता ने कहा कि मेरे पति लड़ाई रोकने गए थे. कुछ लोग बकाए पैसे के विवाद में लड़ाई झगड़ा कर रहे थे. मेरे पति लड़ाई रोकने गए. तब ही उनको गोली मार दी गई. घटनास्थल पर मौत हो गई. मेरे पति किसी से पैसा नहीं लिए थे और न उनका कोई पैसा लिया था. वह बस झगड़ा रोकने गए थे. मेरे पांच बच्चे हैं. सरकार हमको मुआवजा दे. हत्यारों को पकड़े.
ये भी पढ़ें: ABP News Investigation: दूध के बकाए 400 रुपये के लिए लड़ाई... मकसद कुछ और? पटना में ट्रिपल मर्डर का सामने आया राज!