पटना: बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को नाला निर्माण में जुटे पश्चिम बंगाल के दो मजदूरों की मौत हो गई. मिली जानकारी अनुसार राजधानी के बेउर थाना क्षेत्र इलाके में एल एंड टी कंपनी द्वारा बड़े नाले के निर्माण कराया जा रहा है. इसी प्रोजेक्ट के तहत काम कर रहे मजदूर सोमवार को गड्ढे में उतरे तो उनका दम घुटने लगा. एक मजदूर का दम घुटता देख दूसरा मजदूर भी उसे बचाने के लिए गड्ढा में उतरा. लेकिन उसे भी सांस लेने में परेशानी होने लगी.


अधिकरियों ने पुलिस को दी सूचना


इस स्थिति को देखकर आसपास के मजदूरों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. मजदूरों की आवाज सुनकर काम करा रहे एल एंड टी कंपनी के अधिकारी वहां पहुंचे और तत्काल घटना की सूचना बेउर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना के आला अधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मजदूरों को गड्ढे से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. 


इलाज के दौरान हुई मौत


काफी मशक्कत के बाद गड्ढे में फंसे दोनों मजदूरों को बाहर निकाला गया. लेकिन उनकी स्थिति काफी गंभीर थी. ऐसे में मजदूरों की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच भेज दिया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. इस संबंध में बेउर थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों मजदूर पश्चिम बंगाल के निवासी थे. उनका नाम सद्दाम हुसैन और इकबाल हुसैन है, जिनकी उम्र लगभग 30 साल थी.


(कंटेट- अभय राज)


यह भी पढ़ें -


Maharani Web Series: 'महारानी' के राबड़ी कनेक्शन से खफा हैं रोहिणी अचार्या, ट्वीट कर कही ये बात


'साइकिल गर्ल' ज्योति के पिता की हार्ट अटैक से मौत, 10 दिनों पहले चाचा को दी थी मुखाग्नि