Patna Lathi Charge: बिहार की राजधानी पटना (Patna) में सोमवार को पुलिस ने बेरोजगार अभ्यार्थियों के प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज कर दिया. इस दौरान पटना के एडीएम केके सिंह (ADM KK Singh) ने तिरंगा लिए एक प्रदर्शनकारी पर जमकर लाठी बरसाई और उसे सड़क पर गिराकर पीटा. अब इस मामले में बिहार की एनडीए सरकार में मंत्री रहे व बीजेपी नेता जीवेश मिश्रा (Jibesh Mishra) ने प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थी पर लाठी चलाने वाले एडीएम केके सिंह को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है. 


इसके साथ ही बीजेपी नेता जीवेश मिश्रा ने कहा कि एडीएम को बर्खास्त किया जाए और उस पर देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए क्योंकि उसने तिरंगा पर लाठी चलाई है. बता दें कि प्रदर्शन कर रहा शिक्षक अभ्यर्थी अपने सीने पर तिरंगा रखे हुए था और उसने जमीन पर तिरंगा गिरने नहीं दिया लेकिन ADM तिरंगा पर लाठी चलाता रहा. जीवेश मिश्रा ने कहा कि बीजेपी ADM के खिलाफ सड़क पर उतरेगी. 


तेजस्वी को खुद डर लगता है कि बिहार में जंगलराज है


पूर्व मंत्री ने कहा जो शिक्षक अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे थे वह लोग तीन साल पहले क्वालिफाई हो चुके हैं अब तक उनकी बहाली नहीं हुई है. प्रदर्शन करने वाले CTET, STET के पास अभ्यर्थी हैं. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने वादा किया था कि पहली कैबिनेट मीटिंग में 10 लाख नौकरी देंगे बहाली की प्रक्रिया शुरू होगी लेकिन वादा उन्होंने पूरा नहीं किया है. हालांकी डिप्टी सीएम ने पहली कैबिनेट मीटिंग के बाद खुद बुलेट प्रूफ गाड़ी और जेड प्लस सिक्योरिटी लेली है. तेजस्वी को खुद डर लगता है कि बिहार में जंगलराज है, नीतीश के कारकेट पर हमला हुआ. यह जंगल राज ही तो है. बीजेपी नेता ने कहा कि शिक्षक अभ्यर्थियों की सातवें चरण की बहाली की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरु होनी चाहिए.


तेजस्वी यादव ने पटना जिलाधिकारी से की बात


वहीं इस घटना को लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पटना जिलाधिकारी से फोन पर बात की है. डीएम ने पटना सेंट्रल एसपी और डीडीसी के नेतृत्व में एक जांच कमेटी का गठन किया है कि ADM ने अभ्यर्थियों पर स्वयं लाठीचार्ज क्यों किया, ऐसी क्या नौबत थी? दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी पर कारवाई होगी.