CBCS in Patna University: पटना विश्वविद्यालय में अब स्नातक (बीए, बीएससी और बीकॉम) कोर्स में सीबीसीएस (CBCS) यानी चॉइस बेस्ट क्रेडिट सिस्टम लागू हो गया है. सत्र 2022-2023 से यह प्रभावी हो गया है. इसके साथ ही पटना यूनिवर्सिटी बिहार का पहला ऐसा विश्वविद्यालय बन गया है जहां स्नातक में सीबीसीएस लागू हुआ है. पीजी के रेगुलर व वोकेशनल कोर्स के अलावा स्नातक के वोकेशनल कोर्स (Vocational Course) में पहले से ही सीबीसीएस लागू है.
दरअसल, पटना विश्वविद्यालय के सीनेट के द्वारा स्नातक (Graduation) में सीबीसीएस कोर्स लागू करने के प्रस्ताव को राजभवन भेजा गया था. यहां से इसे स्वीकृति मिल गई है. राजभवन द्वारा इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. यानी अब पटना विश्वविद्यालय में यूजी व पीजी दोनों ही कोर्स के सभी विषयों में सीबीसीएस लागू हो गया है. इसके साथ ही इस यूनिवर्सिटी को ऐसा करने वाला पहला विश्वविद्यालय का दर्जा मिल गया है.
यह भी पढ़ें- Agnipath Scheme Protest: बिहार के लिए रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, यात्रियों को मिलेगी पूरी जानकारी
छात्रों को मिलेंगे रोजगार के अवसर
पटना यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो गिरीश कुमार चौधरी ने बताया कि पटना विश्वविद्यालय में इस पद्धति से अध्ययन करने वाले छात्रों को रोजगार के भी अवसर मिलेंगे. नए सिलेबस को पटना विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर विभिन्न औद्योगिक संस्थानों के प्रबंधकों, शोध संस्थानों और विश्वविद्यालयों के विद्वानों से सुझाव मांगे गए हैं.
20 जून तक भेजना है सुझाव
वहीं दूसरी ओर अब सेमेस्टर के हिसाब से छात्रों को फीस देनी होगी. सितंबर में नए सत्र से जो पढ़ाई होगी इसमें सीबीसीएस कोर्स पढ़ाया जाएगा. सिलेबस तैयार हो चुका है. सिलेबस पर सुझाव मांगे गए हैं. 20 जून तक सुझाव भेजना है. बता दें कि पहले एक साल पर परीक्षा होती थी. अब सेमेस्टर सिस्टम से हर छह महीने पर परीक्षा होगी.
यह भी पढे़ं- Agnipath Scheme: बिहार में बवाल के बाद BJP का बयान- जो इसको जानेगा वो सराहेगा, पढ़ें विजय कुमार सिन्हा ने क्या कहा