Patna University Election: रिजल्ट से पहले JAP के उम्मीदवार को ये क्या हुआ? लड़कियों के सामने फूट-फूट कर रोए
JAP Candidate Deepankar Prakash Cried: दीपांकर प्रकाश जन अधिकार पार्टी से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हैं. आरोप है कि पुलिस के माध्यम से खाने के लिए अंदर रसगुल्ले भेजे जा रहे हैं.
पटना: शनिवार को पटना विश्वविद्याल (Patna University Election 2022) में छात्र संघ को लेकर एक से एक तस्वीर दिखी. सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपनी जीत के लिए मेहनत करते भी दिखे. सबकी नजर कि कहीं से कोई गड़बड़ी न हो. इसी बीच जन अधिकार पार्टी (Jan Adhikar Party) से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी दीपांकर प्रकाश अचानक पटना वीमेंस कॉलेज में फूट-फूटकर लड़कियों के सामने रोने लगे. बाद में पता चला कि पूरा मामला क्या है.
बताया जाता है कि जन अधिकार पार्टी और आइसा के कार्यकर्ताओं ने एक महिला पुलिसकर्मी को पटना वीमेंस कॉलेज के अंदर काफी रसगुल्ला ले जाते देखा. रंगे हाथ पकड़ा जिसमें पर्चा भी था. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जेडीयू प्रत्याशी के द्वारा अंदर लड़कियों को पुलिस के माध्यम से खाने के लिए रसगुल्ला भेजा जा रहा है और वोट खरीदा जा रहा है. इसके बाद जाप के प्रत्याशी दीपांकर प्रकाश लड़कियों के पास जाकर फूट-फूट कर रोने लगे.
पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव हो रहा है. ये हैं जन अधिकार पार्टी से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी दीपांकर प्रकाश. अचानक फूट फूट कर रोने लगे.परमानंद की रिपोर्ट.Edited by @iajeetkumar pic.twitter.com/SHEnxiByJG
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) November 19, 2022
भूखे प्यासे कर रहा मेहनत: दीपांकर
इधर, एबीपी न्यूज़ से बातचीत में दीपांकर ने कहा कि वह छह दिनों से भूखे प्यासे मेहनत कर रहे कि उन्हें वोट मिले और वो जीतें. पैसे वाले लोग वोटरों को खिला पिला कर वोट खरीदना चाह रहे हैं. पुलिसकर्मी भी बिक गए हैं. यह पर सब गलत हो रहा है.
इधर कुछ लड़कियों ने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता है. हम लोगों को पता होता है कि किसे वोट देना है. छह सात रस्सगुल्ले से हम लोग वोट के लिए नहीं मान जाएंगे. वहीं दीपांकर के आरोप पर कहा कि ऐसा होता भी है. यह कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन वीमेंस कॉलेज की लड़किया समझदार हैं. प्रत्याशियों द्वारा गोलगप्पा और बाकी चीजों के खिलाए जाने पर कहा कि ये बस खाने के लिए है इसलिए खा लेते हैं.
यह भी पढ़ें- 68th BPSC Notification Released: 68वीं बीपीएससी का इंतजार खत्म, आवेदन की तारीख आई, किए गए कई बदलाव