Harsh Raj Murder Case: हर्ष राज के मर्डर के पीछे की पूरी कहानी, डांडिया नाइट बना विवाद या राजनीति में एंट्री की ख्वाहिश ने ली जान?
Harsh Raj Murder: हर्ष राज हत्याकांड में तीन आरोपितों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. एक छात्र ने खुद आत्मसमर्पण कर दिया है. इसके अलावा दो आरोपितों की तलाश जारी है.
![Harsh Raj Murder Case: हर्ष राज के मर्डर के पीछे की पूरी कहानी, डांडिया नाइट बना विवाद या राजनीति में एंट्री की ख्वाहिश ने ली जान? Patna University Harsh Raj Murder in Dandiya Night Controversy or Political Ambition Read Story Harsh Raj Murder Case: हर्ष राज के मर्डर के पीछे की पूरी कहानी, डांडिया नाइट बना विवाद या राजनीति में एंट्री की ख्वाहिश ने ली जान?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/10/fa49f68c42e0635d6d680da2e6bb700f1718002484651743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar News: पटना के लॉ कॉलेज में 27 मई को बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष राज की पीट-पीटकर हुई हत्या मामले को लेकर लोगों में आक्रोश है. इस घटना में शामिल कई आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस लगातार आरोपितों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ है कि पिछले साल (2023) दशहरा पर मिलर हाई स्कूल मैदान में डांडिया नाइट में हर्ष राज का अमन और रवीश नाम के छात्रों से विवाद हो गया था. इस दौरान दोनों के सिर में चोट भी आई थी. उस रात बदला लेने के लिए अमन और रवीश ने अपने कुछ दोस्तों को इकट्ठा किया और हर्ष राज पर हमला कर दिया.
क्या राजनीतिक महत्वाकांक्षा भी बनी मौत की वजह?
हर्ष राज के दोस्तों के अनुसार वो अपने मिलनसार और मददगार स्वभाव की वजह से विश्वविद्यालय के छात्रों में लोकप्रिय था. हर्ष राज की राजनीति में रुचि का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि उसका फेसबुक अकाउंट मतदान से पहले शांभवी चौधरी के लिए प्रचार की तस्वीरों से भरा हुआ था. वहीं उनके पिता का कहना है कि हर्ष राज राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं पाल रहा था. वो इस साल होने वाले पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ (पीयूएसयू) का चुनाव भी लड़ना चाहता था. इसके बाद उसने विधायक और सांसद बनने के भी सपने देखे थे. हर्ष राज के पिता कहते है कि मैंने उससे हमेशा कहा कि वो ऐसी कल्पनाएं ने पालें और पढ़ाई पर ध्यान दे.
दोस्तों को कहना है कि वो हर्ष राज हमेशा सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता था. महामारी के दौरान उनसे गांव में प्रवासियों की मदद भी की थी. हर्ष राज एक सामाजिक संगठन, लोक नायक युवा परिषद भी चलाता था. उसके संगठन की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर दूसरे छात्रों में उसके खिलाफ ईर्ष्या पैदा हो रही थी. छात्रों के बीच बढ़ती लोकप्रियता भी हत्या का एक कारण बनी.
दो और आरोपितों की है पुलिस को तलाश
बता दें कि हत्या के मामले में अभी तक 3 छात्रों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें अमन पटेल उर्फ अमन कुमार, चंदन यादव, आरुष शामिल है. इसके अलावा रवीश कुमार उर्फ राहुल ने आत्मसमर्पण किया है. पुलिस का कहना है कि अन्य दो आरोपियों मयंक और शिवम को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: बिहार की रुपौली विधानसभा सीट पर होगा उपचुनाव, नामांकन, वोटिंग और काउंटिंग की तारीख आई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)