Patna University Patel Hostel Raid: छापेमारी के बाद हिरासत में लिए गए कई युवक, मिला था बम बनाने का सामान
Patna News: शनिवार की रात कदमकुआं थाने की पुलिस ने पटना यूनिवर्सिटी के हॉस्टलों में छापेमारी की थी. पुलिस को बम बनाने वाली विस्फोटक सामग्री मिली है. इसी के बाद कुछ युवकों को पकड़ा गया.
पटनाः राजधानी पटना के पटेल हॉस्टल (Patel Hostel Raid) में छापेमारी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. शनिवार की रात हुई छापेमारी में बम बनाने का सामान मिला था. इस मामले में पुलिस ने कई युवकों को हिरासत में लिया है. हालांकि उनसे पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है. सामान बरामद होने के बाद कदमकुआं थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार के बयान पर अज्ञात छात्रों पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इसी मामले में पुलिस ने युवकों को हिरासत में लिया था.
इस मामले में कदमकुआं थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने एबीपी न्यूज से सोमवार को बताया कि कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया था. शनिवार की रात ही छापेमारी हुई थी. इस छापेमारी के बाद कुछ युवक हिरासत में लिए गए थे. पूछताछ की गई थी उनसे उसके बाद छोड़ दिया गया था. इसमें फिलहाल आगे की जांच की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Bihar Good News: गरीबी और मजबूरी ने महिला को बना दिया 'इलेक्ट्रीशियन', कमाई जानकर आप भी कहेंगे ये तो गजब है
क्या था पूरा मामला?
पटना के कदमकुआं थाने की पुलिस शनिवार की रात पटेल हास्टल में छापेमारी करने गई थी. पुलिस ने हॉस्टल के एक कमरे से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया. इस दौरान जब पुलिस पहुंची तो बम बनाने में जुटे बदमाश विस्फोटक पदार्थ को छोड़ कर फरार हो गए. इसके बाद पुलिस इसकी जांच में लगी कि वह कमरा किसके नाम से आवंटित है.
कई थानों की पुलिस ने दी थी दबिश
शनिवार की रात टाउन डीएसपी के नेतृत्व में कदमकुआं, पीरबहोर और गांधी मैदान थानों की पुलिस अर्धसैनिक बलों के साथ दबिश दी थी. इस बीच हॉस्टल में रहने वाले कई अराजक तत्व छत के रास्ते कूदकर फरार हो गए थे. पुलिस ने कमरे की तलाशी ली तो यहां क्लासिक स्टील लिखे सात डिब्बे, ग्रेट व्हाइट लिखे दो प्लास्टिक टेप मिले. क्लासिक स्टील के दो और डिब्बों पर तार लपेटा हुआ था. इसके अंदर 550 ग्राम बारूद भरा था. 200 ग्राम सुतली भी बरामद हुई. पुलिस ने माना कि यहां स्टील के डिब्बों में सुतली बम बनाया जा रहा था.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime: सीवान में सांसद के करीबी को बदमाशों ने मारी गोली, प्रॉपर्टी डीलिंग का करता था काम, लक्ष्मीपुर की घटना