Patna University PG Admission 2021 Registration Begins: पटना यूनिवर्सिटी ने 22 पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस (वोकेशनल) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो पटना यूनवर्सिटी के विभिन्न पीजी कोर्सेस में एडमिशन लेने के इच्छुक हों, वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन शुरु हो चुके हैं.
डिग्री और डिप्लोमा दोनों तरह के कोर्स हैं उपलब्ध –
पटना यूनिवर्सिटी द्वारा जारी नोटिफिकेशन में 22 पीजी कोर्सेस के लिए रजिस्ट्रेशन आरंभ होने की बात कही गई है. इसमें डिग्री और डिप्लोमा दोनों तरह के कोर्स हैं.
इसके अलावा कुछ मुख्य कोर्सेस के नाम इस प्रकार हैं – मास्टर्स इन परसोनेल मैनेजमेंट एंड इंडस्ट्रियल रिलेशंस, एमएड, एलएलएम, मास्टर इन रूरल स्टडीज, एमबीए, मास्टर्स इन सोशल वर्क, कंप्यूटर एप्लीकेशन, विमेन स्टडीज, जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, लाइब्रेरी और इंफॉर्मेशन साइंस आदि.
इसी तरह कुछ डिप्लोमा कोर्सेस के नाम इस प्रकार हैं – पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम्स इन क्लिनिकल साइकोलॉजी, अप्लाइड क्रिमिनोलॉजी, ह्यूमन रिर्सोस डेवलेपमेंट वगैरह.
ये है अंतिम तारीख –
पीजी कोर्सेस के अलावा यूनिवर्सिटी ने तीन अंडर ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम्स के लिए भी आवेदन मांगे हैं, जिनके नाम है बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस, बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स और एलएलबी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें इन कोर्सेज के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 नवंबर 2021 है. अंतिम तिथि के पहले आवेदन कर दें अन्यथा आपके आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
कैसे होगी एंट्री
यूनिवर्सिटी के पीजी कोर्सेज में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से होगा. प्रवेश परीक्षा की तारीख अगले माह तक घोषित होने की संभावना है. प्रवेश परीक्षा वोकेशनल पीजी कोर्सेज के लिए आयोजित की जाती है, जबकि रेगुलर पीजी कोर्सेज में एडमिशन अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में आए अंकों के आधार पर दिया जाता है. विस्तार से जानकारी के लिए यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Uttarakhand Rains: उत्तराखंड में सड़क टूटने से 150 रुपए किलो बिक रहा टमाटर, अब तक 64 लोगों की मौत
Karwa Chauth 2021: इस करवाचौथ पर इन भोजपुरी एक्ट्रेस से लें स्टाइल टिप्स और दिखें कुछ खास