PU Election 2022: पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव की घोषणा, कुलपति ने दी बड़ी जानकारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल
Patna University Student Union Election News: पीयू में पांच पदों के लिए चुनाव होगा. इसमें करीब 24000 मतदाता वोट करेंगे. 22 अक्टूबर को फाइनल वोटर लिस्ट तैयार होगा.
![PU Election 2022: पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव की घोषणा, कुलपति ने दी बड़ी जानकारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल Patna University Student Union Election 2022 Date and Schedule Patna University Vice Chancellor Big Statement ann PU Election 2022: पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव की घोषणा, कुलपति ने दी बड़ी जानकारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/19/c8039268d7ef222af9f4020bafba11da1666141827310169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Election in Patna University 2022: पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव का मंगलवार को एलान हो गया. इससे पहले 2019 में पटना विश्वविद्यालय ने छात्र संघ का चुनाव कराया था. पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गिरीश कुमार चौधरी ने इसको लेकर बड़ी जानकारी दी. बताया कि छात्र संघ चुनाव हम लोग कोरोना के कारण नहीं करवा रहे थे. इस बार स्थिति सामान्य होने के कारण विश्वविद्यालय ने छात्र संघ का चुनाव कराने का निर्णय लिया है. चुनाव की प्रक्रिया और पूरा शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है.
चुनाव से संबंधित जानकारी देखें
19 नवंबर को छात्र संघ चुनाव का मतदान होगा. सुबह 8:00 बजे से 2:00 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी. उसी दिन 19 नवंबर की शाम 4:00 बजे से गिनती शुरू होगी. काउंटिंग समाप्त होने के बाद रिजल्ट भी उसी दिन घोषित कर दिया जाएगा. कुलपति ने बताया कि छात्र संघ के लिए नामांकन करने की तिथि सात नवंबर से 10 नवंबर तक है. नामांकन फॉर्म का शुल्क 10 रुपया रखा गया है. 11 नवंबर को 11 बजे से स्क्रूटनी का काम होगा. उसी दिन शाम पांच बजे लिस्ट जारी कर दिया जाएगा.
पांच पदों के लिए होगा चुनाव
पटना विश्वविद्यालय के कुल 10 कॉलेज के छात्र इस चुनाव में वोट देंगे. इसमें लगभग 24000 मतदाता होंगे. कुलपति ने बताया है कि 21 अक्टूबर तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया चलेगी. अगर किसी का नहीं जुड़ा है तो वो 21 नवंबर तक नाम जोड़वा सकते हैं. 22 अक्टूबर को फाइनल वोटर लिस्ट तैयार कर दिया जाएगा. छात्र संघ में कुल पांच पदों के लिए चुनाव होना है. इसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष एवं संयुक्त सचिव का पद है. इसके अलावा सभी कॉलेजों में मतदाता संख्या के अनुसार काउंसलर के पद भी पर भी चुनाव होगा.
यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: तेजस्वी को बड़ी राहत, IRCTC घोटाले में जमानत बरकरार, कोर्ट ने कहा- अपने बयानों पर ध्यान दें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)