Patna University: पटना यूनिवर्सिटी में हॉस्टल्स के नाम बदलने के निर्देश पर छात्रों का फूटा गुस्सा, प्रशासन के साथ हुई झड़प
Patna University News: पटना यूनिवर्सिटी के छात्रों ने सोमवार को जमकर प्रदर्शन किया. छात्र हॉस्टल्स के नाम बदलने का विरोध कर रहे हैं. इसको लेकर छात्रों ने कुलपति का पुतला भी दहन किया.
![Patna University: पटना यूनिवर्सिटी में हॉस्टल्स के नाम बदलने के निर्देश पर छात्रों का फूटा गुस्सा, प्रशासन के साथ हुई झड़प Patna University Students clash with police over instructions to change names of hostels ann Patna University: पटना यूनिवर्सिटी में हॉस्टल्स के नाम बदलने के निर्देश पर छात्रों का फूटा गुस्सा, प्रशासन के साथ हुई झड़प](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/07/e0907c3d529b280ed19c02ef6865e5971691407197306624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार के पटना यूनिवर्सिटी (Patna University) में हॉस्टल के नए नियमों को खिलाफ छात्रावास के छात्रों ने विश्वविद्यालय में सोमवार को जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान पटना कॉलेज में चल रहे सभी क्लास को बंद कराया गया. यूनिवर्सिटी में तालाबंदी की गई है. सड़क को भी जाम किया गया. इस बीच छात्रों और प्रशासन के बीच झड़प हुई है. इस झड़प में एक छात्र के हाथ में काफी चोट आई है. छात्रों ने प्रिंसिपल और कुलपति का पुतला भी दहन किया. वहीं, हॉस्टल के नामों को बदलकर खोलने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
गोलीबारी और बमबाजी की हुई थी घटना
विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कॉलेज कैंपस स्थित चार हॉस्टल के नामों को बदलकर खोलने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. बता दें कि बीते एक महीना पहले पटना यूनिवर्सिटी के कैंपस में हुई गोलीबारी और बमबाजी के बाद यूनिवर्सिटी के हॉस्टल्स (नदमी, इकबाल, जंक्शन, मिंटो) को खाली करवा दिया गया है. इसके बाद अब हॉस्टल्स को नए नामों के साथ खोल जाएगा. इसका विरोध हॉस्टल्स में रहने वाले छात्र कर रहे हैं.
इन नामों को लेकर दबंगई बनी रहती थी- प्रॉक्टर
इसको लेकर एनएसयूआई के छात्र नेता शाश्वत शेखर ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा हास्टल के नाम बदले जाने का निर्णय उचित नहीं है. विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों को छात्रों के साथ वार्ता करके हास्टल के पुराने प्रतिष्ठा को याद दिलाते हुए अमल करने के लिए प्रेरित करना चाहिए और छात्रों को भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए कॉलेज में एकेडमिक गतिविधियों में भरपूर सहयोग करना चाहिए, जिससे पटना कॉलेज जैसे प्रतिष्ठित कॉलेज की खोई हुई गरिमा वापस दिलाई जा सके. वहीं, पटना यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर प्रोफेसर रजनीश का कहना है कि कुछ छात्र अक्सर इसका फायदा भी उठाते थे कि मिंटो का छात्र हूं, जैक्सन का छात्र हूं. इन नामों को लेकर दबंगई बनी रहती थी. इसे देखते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने यह निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: बिहार में इन 6 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी चिराग की लोजपा! जता दिया अपना हक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)