Patna University Students Union Election 2025: पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर आंदोलन जारी है. इस बीच राहत वाली खबर आई है कि जल्द चुनाव होगा. उम्मीद की जा रही है अगले साल (2025) फरवरी महीने के अंतिम में या मार्च के पहले या दूसरे सप्ताह में चुनाव संपन्न हो जाएंगे. बीते गुरुवार (28 नवंबर) को राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने पटना विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ बैठक की है.


इस बैठक में चुनाव कराने के लिए हरी झंडी दे दी गई है. चुनाव के तारीख भी जल्द आ जाएंगे. दिसंबर और जनवरी में पटना विश्वविद्यालय में परीक्षा होनी है. ऐसे में यह तो तय है कि जनवरी तक कुछ नहीं होने जा रहा है. गुरुवार को बैठक में किन मुद्दों पर बातचीत हुई है इसकी जानकारी राजभवन की ओर से एक्स (X) हैंडल के जरिए दी गई है.


छात्रों की समस्या गंभीरता से देखें


इस बैठक में पटना विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव, सभी छात्रावासों के अधीक्षक, पटना के प्रमंडलीय आयुक्त, जिला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक भी शामिल हुए. बताया गया कि बैठक में विश्वविद्यालय के छात्रावासों की स्थिति, अनुशासन आदि को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं. राज्यपाल ने छात्रों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उसके समाधान का निर्देश दिया. 






इसके अलावा छात्रावासों की मरम्मत निर्धारित समय में पूरा कर छात्रों को आवंटित करने का निर्देश दिया. कहा गया कि अधीक्षक/वार्डेन छात्रावासों में जाकर नियमित अनुश्रवण करें. विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्रों के बीच संवाद होता रहे. साथ ही कुलपति को विश्वविद्यालय प्रशासन में आवश्यक बदलाव लाने का भी निर्देश दिया. उन्होंने छात्र संघ के चुनाव पर गंभीरतापूर्वक विचार करने का भी आश्वासन दिया.


2022 में हुआ था छात्र संघ का चुनाव


बता दें कि पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ का चुनाव प्रत्येक वर्ष होना रहता है, लेकिन हर बार दो साल या तीन साल लेट हो जाता है. इससे पहले नवंबर 2022 में छात्र संघ का चुनाव हुआ था. जेडीयू के छात्र संघ के नेता आनंद कुमार अध्यक्ष बने थे. उसके बाद लगातार छात्र चुनाव कराने के लिए मांग कर रहे हैं. 


बीते बुधवार (20 नवंबर) को छात्र संघ चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर छात्रों का समूह कुलपति से मिलने पहुंचा था. इस दौरान छात्रों को विश्वविद्यालय परिसर से बाहर निकालने और प्रदर्शन रोकने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन को बुलाया गया था. पुलिस ने बल प्रयोग किया था. लाठीचार्ज हुआ था. कई छात्र घायल हो गए थे. घटना के बाद से छात्र लगातार आंदोलन कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Gopalganj News: यूपी-बिहार के 133 अपराधियों पर गोपालगंज की पुलिस ने घोषित किया इनाम, सरेंडर के लिए अल्टीमेटम