Patna University News: भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की ओर से पटना विश्वविद्यालय को 100 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है. यह राशि उच्च शिक्षा विभाग की ओर से पीएम उषा योजना के तहत दी गई है. पटना विश्वविद्यालय ने इस अनुदान को पाने के लिए आवेदन जमा किया था, जिसके तहत अब ये राशि पटना यूनिवर्सिटी को दी जाएगी. 


पीएम उषा योजना के तहत इस राशि स्वीकृत


दरअसल पटना विश्विद्यालय को उच्च शिक्षा विभाग ने पीएम उषा योजना के तहत इस राशि की स्वीकृति दी है. पीयू को काफी समय से इस राशि का इंतजार था. पीयू के आवेदन के बाद बिहार सरकार की तरफ से प्रस्ताव भेजे गए थे. रैंकिंग, इन्फ्रास्ट्रक्चर और रिसर्च के लिए ये राशि मिलेगी. कई राज्यों को पछाड़ कर पीयू को इस राशि का फायदा मिला है. 


सम्राट चौधरी के एक ट्वीट ने सबको चौंकाया


हालांकि 100 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की खबर के साथ ही बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के एक ट्वीट ने सबको चौंका दिया था. उनके ट्वीट से लगा कि पीयू को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा मिला है, लेकिन बाद में साफ किया गया. कुछ देर तक सोशल मीडिया पर ये चलने लगा कि पटना विश्विद्यालय को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्ज़ा मिल गया, लेकिन बाद में सम्राट चौधरी के जरिए ट्वीट को डिलीट कर दिया गया और इसके बाद तस्वीर साफ हुई. 


आपको बता दें कि पटना विश्विद्यालय को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्ज़ा दिए जाने की मांग बिहारवासियों और पीयू के छात्रों की बरसों पुरानी है, लेकिन अब तक ये पूरी नहीं हुई है. सीएम नीतीश कुमार भी लंबे समय से पटना विश्वविद्यालय के लिए सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा मांग रहे थे. 2017 में पटना विश्वविद्यालय  के 100 साल पूरे होने पर जब पीएम पीयू आए थे, उस समय भी बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी से पीयू को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा देने की मांग की थी. हालांकि अब केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने पटना विश्वविद्यालय को 100 करोड़ का पैकेज दिया है, जो इसकी कायाकल्प करने में मददगार साबित होगा. पटना विश्वविद्यालय को शैक्षणिक व शोध संरचना को और भी मजबूती मिलेगी. 


ये भी पढ़ेंः पश्चिमी चंपारण में मुख्यमंत्री की घोषणाएं: विकास का वादा या चुनावी रणनीति?