Patna Varanasi Ro-Ro Vessel: रो-रो वेसेल से जाएं पटना से वाराणसी, 300 लोग कर सकेंगे यात्रा, जानें कब से होगा शुरू
Ro-Ro Vessel Ship: भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण और पर्यटन विभाग के बीच बातचीत चल रही है. पटना के गाय घाट से इस जहाज को चलाया जाएगा. वाहन भी ले जा सकेंगे.
पटना: राजधानी पटना से कुछ दिनों बाद आप रो-रो वेसेल जहाज से वाराणसी आ-जा सकते हैं. पटना के गाय घाट से इसे चलाया जाएगा. अभी वक्त जरूर है लेकिन इसी साल के जुलाई महीने से यात्रियों को इसकी सुविधा मिलने लगेगी. इसके लिए भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण और पर्यटन विभाग के बीच बातचीत चल रही है. सब कुछ सही रहा तो जुलाई से लोग इसका आनंद ले सकेंगे. इस रो-रो वेसेल जहाज से एक साथ करीब 300 लोग यात्रा कर सकते हैं.
सबसे खास बात है कि इस जहाज से आप गंगा नदी का सैर तो करेंगे ही साथ ही इसमें बड़े कार्यक्रम का आयोजन भी कर सकेंगे. यात्रियों के साथ छोटे-छोटे वाहनों को भी लाने और ले जाने की सुविधा होगी. प्राधिकरण के अधिकारी की मानें तो रो-रो वेसेल्स जहाज दो तरह का है. एक मालवाहक और दूसरा पैसेंजर जहाज होता है. पटना की बात करें तो यहां पैसेंजर जहाज चलाया जाना है.
रेस्टोरेंट की सुविधा, 50 लोग खा सकेंगे खाना
आगे इस वेसेल जहाज की खासियत की बात करें तो इसमें खाने-पीने की सुविधा होगा. जहाज के अंदर दो रेस्टोरेंट रहेंगे. खाने-पीने के साथ-साथ इसमें मनोरंजन की भी सुविधा रहेगी. बताया जा रहा है कि 50 से अधिक लोग वेसेल जहाज के रेस्टोरेंट में बैठकर एक साथ खाना खा सकेंगे.
गाय घाट से चलाने का है निर्णय
बताया जा रहा है कि रो-रो वेसेल गाय घाट से चलने के बाद दीघा घाट पर रुकेगा. जहाज में सवार होने के लिए यहां जेट्टी लगेगी. पर्यटन विभाग द्वारा प्राधिकरण से दीघा घाट पर जेट्टी के लिए मांग की जाएगी. रो-रो वेसेल का परिचालन गाय घाट से किया जाएगा. यहां भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण का क्षेत्रीय कार्यालय है इसलिए यहां से चलाने का निर्णय लिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव में बिहार कांग्रेस की डूब सकती है लुटिया! अभी से संकेत खराब | Inside Story