पटना: जिले के फतुहा के जेठुली में रविवार को गोलीबारी के बाद अभी भी स्थिति बेहद तनावपूर्ण बनी हुई है. इस गोलीबारी की घटना में तीन लोगों की मौत (Jethuli Violence) भी हो चुकी है. इससे ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं. अगजनी और तोड़फोड़ अभी भी जारी है. भारी संख्या में पुलिस बल फतुहा में तैनात है. पुलिस जेठुली में अभी नहीं जा रही है. वहीं, मीडियाकर्मियों को भी भीड़ निशाना बना रही है.


मुंद्रिका राय की भी हुई मौत


कार पार्किंग को लेकर रविवार को विवाद हुआ था. आरोप है कि मुखिया पति बच्चा राय के साथ में उमेश राय, सतीश राय और उसके समर्थकों ने दूसरे पक्ष पर गोलीबारी की थी जिसमें दूसरे पक्ष के पांच लोगों को गोली लगी थी. गोली लगने से गौतम कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी जबकि रौशन कुमार की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. इसके अलावा मुंद्रिका राय की भी मौत इलाज के दौरान सोमवार को हो गई. चनारिक राय और  नागेंद्र राय की स्थिति नाजुक बनी हुई है. इन दोनों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. आरोप है कि उमेश राय गुट के लोगों ने 50 राउंड से भी अधिक गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है.


सात की हुई है गिरफ्तारी


पुलिस ने इस मामले में सतीश राय, बलदेव सिंह, विजय कुमार, राहुल कुमार, सुनील कुमार, आर्यन कुमार, अमन राज को गिरफ्तार किया है. अभी तक कुल सात की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस प्रेस रिलीज के अनुसार पिछले पंचायत चुनाव में दोनों पक्षों में उम्मीदवारी को लेकर सहमति बनी थी फिर बाद में सहमति के अनुकूल कार्य नहीं करने के कारण दोनों पक्षों में मनमुटाव चल रहा था.


आक्रोशित ग्रामीणों ने की आगजनी


इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों के घर, मैरिज हॉल गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है. पटना के नदी थाना क्षेत्र के जेठुली गांव में सोमवार को भी हंगामा जारी है. मुखिया के धान के गोदाम में धान सहित आग लगा दी गई है, कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया है. वहीं, इस घटना को लेकर पुलिस की कई गाड़ियां, अग्निशमन की गाड़ियां और दंगा नियंत्रण को तैनात किया गया है.


'पुलिस के सामने गोली मारी गई'


जेठुली में रौशन कुमार का शव लाया गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में तनाव व्याप्त है. वहीं, मृतक रौशन के परिजनों ने बताया कि रौशन को पुलिस के सामने गोली मारी गई है. लाठी-डंडों से पिटाई की गई है. मुखिया अंजु देवी अपने पति बच्चा राय को गोली फायर करने के लिए बंदूक दी थी. मुखिया पति बच्चा राय दबंग व्यक्ति हैं. 


कार पार्किंग को लेकर बढ़ा विवाद


बता दें कि नदी थाना क्षेत्र के जेठुली गंगा घाट का मामला है. बताया जा रहा है कि पूर्व पंचायत प्रतिनिधि टुनटुन यादव अपने गैरेज से गाड़ी निकाल रहे थे. इस दौरान जेठुली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सतीश यादव उर्फ बच्चा राय के ड्राइवर को टुनटुन यादव ने गाड़ी हटाने के लिए कहा. इस बात को लेकर रविवार को विवाद बढ़ गया. बच्चा राय के ड्राइवर ने ताबड़तोड़ गोली चला दी, जिसमें पांच लोगों को गोली लग गई थी. इसमें अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है.


ये भी पढ़ें: Patna Firing News: राजधानी पटना में कार पार्किंग को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग, 5 लोगों को लगी गोली, 2 की मौत