PM Modi Road Show In Patna: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दो दिवसीय दौरे पर रविवार (12 मई) को बिहार आ रहे हैं. पटना में आज उनका रोड होगा और कल (13 मई) वो चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पीएम के आगमन को लेकर विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahani) ने पीएम मोदी पर तंज कसा है. मुकेश सहनी ने कहा कि बहुत खुशी की बात है. हमने बार-बार कहा था कि प्रधानमंत्री जी आते हैं और बिहार में रात्रि विश्राम नहीं करते हैं तो एक मल्लाह के बेटा की आवाज उन्होंने सुनी है.


मुकेश सहनी ने कहा, "आज आ रहे हैं और रात्रि विश्राम भी पटना में करेंगे, कल रैली भी करेंगे तो यह बहुत खुशी की बात है. हालांकि दुख इस बात का है कि वह प्रचार करने के लिए आ रहे हैं. वह प्रधानमंत्री रहते हुए बिहार के विकास करने के लिए आते तो अच्छा रहता. अभी तो वह कुछ कर भी नहीं सकते हैं, सिर्फ प्रचार करेंगे. वह बिहार के लोगों को मूर्ख समझ रहे हैं, लेकिन बिहार के लोग यह समझ चुके हैं कि यहां सिर्फ भाषण और 5 किलो राशन नहीं चाहिए. विकास चाहिए, नौकरी चाहिए."


'आ रहे हैं तो मुद्दे की बात करें'


वीआईपी चीफ ने कहा कि बिहार के युवाओं को रोजगार के लिए गुजरात नहीं जाना पड़े. इसके लिए वह आते तो अच्छा रहता. मुकेश सहनी ने तेजस्वी यादव का बगैर नाम लिए हुए कहा कि इस बात की खुशी है कि हम दो युवा उन्हें बिहार ले आए और रात्रि में विश्राम भी भी करना पड़ रहा है, तो यह हमारे लिए और हमारी पार्टी के लिए उपलब्धि है. मुकेश सहनी ने कहा कि नरेंद्र मोदी घबरा तो जरूर गए हैं. पिछली बार जो परिणाम आए थे, उसका इस बार उल्टा होने वाला है.


बिहार की जनता समझ चुकी है और यह हमारी उपलब्धि है कि प्रधानमंत्री को दो दिनों तक बिहार में रुकना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार जब आ रहे हैं तो उन्हें बताना चाहिए कि मुकेश सहनी का क्या गुनाह था? हमारी पार्टी को तोड़ दिया. हमारी सुरक्षा छीन ली. हमारे सिंबल को छीन लिया गया. यह बात नरेंद्र मोदी को अपने भाषण में बताना चाहिए. ये भी बताना चाहिए कि वह बिहार के लोगों को कितना रोजगार देंगे.


मुकेश सहनी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा. कहा कि नरेंद्र मोदी बिहार आ रहे हैं तो नीतीश कुमार भी को साथ ले रहे हैं, लेकिन पिछली बार तो उन्होंने नीतीश कुमार को मन कर दिया था. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जी वही घिसा-पिटा बयान दे रहे हैं. 17-18 सालों से वह बिहार के मुख्यमंत्री हैं और दो-दो बार आरजेडी के साथ गठबंधन किया और फिर भी अपने भाषण में हर बार आरजेडी को टारगेट कर रहे हैं. अगर आरजेडी  टारगेट लाइक था है तो आप उनके साथ दो-दो बार क्यों गए थे. मुख्यमंत्री को अपनी गरिमा रखनी चाहिए.


भ्रष्टाचार के लेकर पीएम पर निशाना


भ्रष्टाचार पर मुकेश सहनी ने कहा कि वह दलितों को टारगेट कर रहे हैं. नरेंद्र मोदी को तो यह अच्छा नहीं लगता कि कोई दलित का बेटा आगे बढ़े. कोई कांग्रेस का अध्यक्ष बन जाए. चार्टर्ड प्लेन से बोरा भर-भर के रुपया आता है, उन्हें कोई टारगेट नहीं करता है और दलित के बेटा को टारगेट किया जाता है. हम अभी कुछ भी बयान देंगे तो हमको भी टारगेट किया जा सकता है, लेकिन अभी तो हमसे कुछ ले भी नहीं सकते हैं जो सुरक्षा थी वह ले चुके हैं. अंत में मुकेश सहनी ने देश की जनता से आग्रह किया की देशभक्त बनिए ना कि अंधभक्त बनिए.


ये भी पढ़ेंः PM Modi Road Show: पीएम मोदी के रोड शो में CM नीतीश कुमार भी होंगे शामिल, दुल्हन की तरह सजा पटना