Bihar Weather: बिहार में मौसम का पारा हाई, 18 जिलों में भीषण गर्मी और लू की चेतावनी
Bihar Weather Update: बिहार में चिलचिलाती गर्मी का कहर बदस्तूर जारी है. आम से लेकर खास तक गर्मी और लू से परेशान हैं.
![Bihar Weather: बिहार में मौसम का पारा हाई, 18 जिलों में भीषण गर्मी और लू की चेतावनी Patna Warning of extreme heat and heat wave in 18 districts of Bihar weather update ANN Bihar Weather: बिहार में मौसम का पारा हाई, 18 जिलों में भीषण गर्मी और लू की चेतावनी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/29/ff123837c8c68ad8a63d9fa450961d291714359783814169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hot Season In Bihar: पूरा बिहार इन दिनों भीषण गर्मी और लहर वाली पछुआ हवा की चपेट में आ चुका है. पिछले दो सप्ताह से बिहार के सभी जिलों में तापमान में लगातार बढ़ोतरी के साथ उष्ण लहर और लू का कहर जारी है. खासकर दक्षिण बिहार के अधिकतर जिलों के तापमान में बढ़ोतरी के साथ गर्म पछुआ हवा और लहर की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग ने सोमवार (29 अप्रैल) को राज्य के 18 जिलों में अत्यधिक हीट वेव के साथ भीषण उष्ण लहर और लू की चेतावनी दी है.
कई जिलों में हिट वेब की चेतावनी
जिन शहरों में हीट वेव की स्थिति ज्यादा होगी उनमें राजधानी पटना सहित औरंगाबाद, दरभंगा, शेखपुरा, खगड़िया, सुपौल, नवादा, बांका, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, जमुई, भोजपुर, नालंदा, सीवान, अरवल और भागलपुर जिला शामिल है. हालांकि मुजफ्फरपुर, शेखपुरा और पटना में उष्ण लहर और लू की स्थिति कुछ कम दिख सकती है, लेकिन अन्य जिलों में भीषण उष्ण लहर की चेतावनी है.
इन सभी जिलों में 42 से 44 डिग्री के बीच तापमान रहने की संभावना है. साथ ही अन्य जिलों में भी दस बजे दिन के बाद गर्म पछुआ हवा के साथ लहर की स्थिति बने रहने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार पिछले वर्ष 2023 की अपेक्षा इस वर्ष 2024 के अप्रैल महीने में भीषण गर्मी में हल्की कमी देखने को मिल रही है. पिछले वर्ष 18 अप्रैल को पटना में 44 डिग्री के ऊपर तापमान दर्ज किया गया था. इस बार अभी तक 44 डिग्री तापमान पटना में दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन शनिवार को शेखपुरा में 44.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था.
अगले 5 दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी
मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी के साथ कोई बदलाव होने के संकेत नहीं है. मौसम विभाग ने गर्मी और लू से बचने के लिए बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है. साथ ही शीतल पेय पदार्थ और चेहरे को सूती कपड़े से ढक कर रखने की सलाह दी है. बीते रविवार को भागलपुर में सबसे अधिक हीट वेव की स्थिति रही. गर्म पछुआ हवा के साथ उष्ण लहर और पूरे जिले में लू की स्थिति बनी रही भागलपुर का तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा शेखपुरा, खगड़िया, बांका और नवादा में हीट वेव दर्ज किया गया. यहां भी कुछ कुछ इलाके में उष्ण लहर और लू की स्थिति बनी रही.
26 जिलों में 40 डिग्री से ऊपर तापमान
रविवार को राज्य के 26 जिलों में 40 डिग्री से ऊपर तापमान दर्ज किया गया. सबसे अधिक तापमान शेखपुरा में 43.2 डिग्री रहा. पटना में 0.1 डिग्री के बढ़ोतरी के साथ 41.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. हालांकि अधिक तापमान में दूसरे नंबर पर मधुबनी में 43.1 डिग्री सेल्सियस रहा. दक्षिण बिहार के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि हो रही है और दिन की गर्मी के साथ-साथ रात में भी गर्मी और लहर की स्थिति देखी जा रही है. इनमें सबसे अधिक जमुई में न्यूनतम तापमान 31.02 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अरवल में 29.9 और राजधानी पटना में 28.7 डिग्री सेल्सियस के साथ रात भी गर्म रही.
ये भी पढ़ेंः Nawada News: नवादा के ऐतिहासिक शीतल जलप्रपात में जाने से पहले पढ़ लें ये खबर, वरना लौटेंगे मायूस!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)