Weather Today 30 September 2024: बिहार में आज (सोमवार) से मौसम बदलने जा रहा है. बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी. प्रदेश में तापमान भी बढ़ेगा. हालांकि पटना मौसम विज्ञान केंद्र (Patna IMD) का अनुमान है कि आज (30 सितंबर) प्रदेश के कई जिलों में वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है. पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सारण और सीवान में आज हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा होने की संभावना है. इसके साथ ही कुछ जगहों पर वज्रपात की भी चेतावनी भी दी गई है.


इसके अलावा आज मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा और मुजफ्फरपुर में भी हल्की या मध्यम की बारिश दर्ज की जा सकती है. राज्य के पूर्वी इलाकों में भी बादल बनने की उम्मीद है. इसमें भागलपुर, मुंगेर, किशनगंज, सुपौल और अररिया में बहुत हल्की वर्षा की संभावना है. राजधानी पटना सहित दक्षिण बिहार के इलाकों की बात करें तो आज ज्यादातर जिलों में वर्षा होने की संभावना नहीं है. तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है.


अगले तीन-चार दिनों तक बारिश की संभावना कम


रविवार (29 सितंबर) को रिपोर्ट जारी करते हुए पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अनुमान जताया है कि अगले तीन से चार दिनों तक राज्य में वर्षा की संभावना बहुत कम है. कुछ-कुछ जगह पर हल्की वर्षा दर्ज की जा सकती है. रविवार को सुबह के समय मानसून में सक्रियता रही, लेकिन दोपहर बाद धीरे-धीरे यह कमजोर हो गया है.


135 मिलीमीटर के साथ सीतामढ़ी में हुई सबसे अधिक बारिश


रविवार को औरंगाबाद, बक्सर, रोहतास, नालंदा, नवादा, जमुई और बांका में हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गई है. वहीं रविवार की दोपहर मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में 135 मिलीमीटर के साथ सबसे अधिक वर्षा सीतामढ़ी में हुई है. वहीं पश्चिम चंपारण में 121.4 मिलीमीटर, सीतामढ़ी में 102.8, दरभंगा में 80.6, मधुबनी में 76.6, खगड़िया में 73.2, रोहतास में 72, मुजफ्फरपुर में 60.8, मुंगेर में 59 और भोजपुर में 58.5 मिलीमीटर बारिश हुई है.


मधुबनी में 35 डिग्री तक रहा तापमान


शनिवार की अपेक्षा रविवार को दक्षिण बिहार के साथ-साथ उत्तर बिहार के तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी गई. राजधानी पटना में 0.4 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे अधिक तापमान मधुबनी में 35 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा मुजफ्फरपुर में सबसे कम 29.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा. राज्य का औसत तापमान 31 डिग्री के करीब रहा.


यह भी पढ़ें- Bihar Flood: सीतामढ़ी और शिवहर में कैसे हैं हालात? उफान पर नदियां, तटबंध टूटा, कई गांवों में घुसा पानी