पटनाः खुले मैनहोल के कारण पटना में एक महिला गिर गई. हालांकि समय रहते लोगों ने उसे बचा लिया. सात से आठ फीट गड्ढे वाला यह मैनहोल खुला हुआ था और महिला फोन से बात करते हुए जा रही थी. इसी दौरान यह घटना हो गई. घटना गुरुवार शाम 5.30 बजे की है. महिला को हल्की खरोंच आई है. घटना का वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, पटना सिटी में वार्ड-56 अंतर्गत मलिया महादेव जल्ला रोड में एक मैनहोल खुला हुआ था. नमामि गंगे योजना के तहत नाला निर्माण के लिए खुले चैंबर को महिला देख नहीं पाई और हादसा हो गया. एक दूसरा कारण यह भी कि महिला के आगे-आगे एक टोटो चल रहा था जिसके कारण भी चेंबर नहीं दिखा. महिला फोन से भी बात कर रही थी.
यह भी पढ़ें- दुल्हनियां ऑस्ट्रेलिया से लाएंगे: बिहार के छोरा और विक्टोरिया का लव कनेक्शन, बक्सर आकर दोनों ने की शादी, देखें VIDEO
चंद सेकेंड में ही लोगों ने महिला को निकाला
इधर सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद यह साफ दिख रहा है कि कैसे महिला गिरती है और उसे बचाने के लिए आसपास के लोग दौड़ जाते हैं. लोगों ने सक्रियता दिखाते हुए चंद सेकेंड में महिला को मैनहोल से बाहर निकाल लिया. मैनहोल से निकाले जाने के बाद महिला काफी देर तक सदमे में रही.
शहर में कहीं सड़कें टूटीं तो कहीं मैनहोल खुला
पटना में कहीं मैनहोल खुला है तो कहीं सड़कें टूट गई हैं. इसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि एनएमसीएच से लेकर मलिया महादेव जल्ला रोड में नमामि गांगे का काम चल रहा है. इसके चलते अब ऑटो और चार पहिया वाहन नाले के पास से आते जाते हैं. नमामि गंगे के साथ अन्य काम के कारण जगह-जगह सड़कों को खोद दिया गया है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: रात में आया फोन तो प्रेमिका से मिलने उसके घर गया प्रेमी, पहुंचने पर हो गया 'कांड', जानें पूरा मामला