Patna Womens College Students Protest: पटना वीमेंस कॉलेज में पढ़ने वाली सेकेंड और थर्ड ईयर की छात्राओं ने सोमवार (10 जून) को सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. कॉलेज के गेट के सामने प्रदर्शन कर रही छात्राओं ने आरोप लगाया है कि अटेंडेंस कम होने के चलते इन्हें फेल कर दिया गया है. एक साल पीछे कर दिया गया है. इससे इनका भविष्य एक साल बर्बाद हो जाएगा. काफी संख्या में मौजूद छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ हंगामा किया और विरोध जताया.


छात्राओं ने की फिर से परीक्षा लेने की मांग


कॉलेज के बाहर प्रदर्शन कर रही एक छात्रा ने कहा कि हम लोगों की मांग है कि फिर से परीक्षा ली जाए. अटेंडेंस के चलते एक साल पीछे (फेल) किया गया है. हम लोगों को अगर एक मौका मिलेगा तो हम फिर से परीक्षा दे पाएंगे. हम लोग सेकेंड ईयर की छात्राएं हैं. कॉलेज प्रशासन का कहना है कि 60 प्रतिशत अटेंडेंस होना चाहिए. अगर हम लोगों का 59 प्रतिशत भी अटेंडेंस है तो परीक्षा नहीं देने दिया जा रहा है. एक अन्य छात्रा ने कहा कि हम हम लोगों का एग्जाम दोबारा ले लिया जाए या प्रमोट कर दिया जाए.


200 के आसपास छात्राओं को लगा ईयर बैक


कॉलेज गेट के बाहर प्रदर्शन कर ही एक छात्रा प्रतिभा मिश्रा ने कहा कि करीब 200 छात्राओं को ये (कॉलेज) ईयर बैक लगा रहे हैं. कॉलेज 200 छात्राओं को पास करे या फिर से परीक्षा ले ले, नहीं तो कॉपी सार्वजनिक तौर पर जांच की जाए. यह नहीं होता है तो हम लोग 24 घंटे के अंदर गवर्नर हाउस में जाएंगे.


प्रतिभा मिश्रा ने कॉलेज पर आरोप लगाते हुए कहा कि तरह-तरह से यहां पैसे लिए जाते हैं. स्लिप तक नहीं मिलता है. सिंगल पेपर में भी क्रॉस लगा है या दो पेपर में भी लगा है तो एक साल का ईयर बैक लगाया जा रहा है. नियम है कि एक विषय में फेल होते हैं तो तीन बार मौका दिया जाए लेकिन कॉलेज ने एक बार भी मौका नहीं दिया है. 


यह भी पढ़ें- Patna News: पटना में ASI के बेटे की मौत मामले में 2 नाबालिग पकड़े गए, बताए जा रहे लालू यादव के रिश्तेदार