Patna Dhanarua Murder News: पटना में अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. रविवार (08 दिसंबर) की सुबह खेत से उसका शव बरामद किया गया. शव की पहचान नहीं हो पाई है. हालांकि देखने से लग रहा था कि युवक की उम्र 25 साल के आसपास होगी. पूरा मामला पटना के धनरूआ थाना क्षेत्र के वीर गांव का है. शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
हाथ-पैर बंधा था... खून से लथपथ पड़ा था शव
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव के लोग सुबह शौच के लिए निकले थे तो लोगों ने देखा कि खून से लथपथ हालत में एक शव खेत में पड़ा हुआ है. युवक का हाथ-पैर बंधा था. जानकारी मिलने के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना के बाद धनरूआ थाने की पुलिस पहुंची. मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है.
युवक के सिर और जबड़े में मारी गई है गोली
हत्या के कारणों का पता नहीं चला है. पटना पुलिस ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि शव की पहचान की जा रही है. हत्या के कारण का पता लगाया जा रहा है. उधर दूसरी ओर शव को देखने से लग रहा था सिर और जबड़े में गोली मारकर युवक को मौत के घाट उतारा गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के पीएमसीएच भेज दिया है. ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि लूटपाट के दौरान युवक की गोली मारकर हत्या की जा सकती है.
इस मामले में मसौढ़ी के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी कन्हैया सिंह ने बताया कि लोगों से पूछताछ की जा रही है. मृतक की उम्र लगभग 25 वर्ष के आसपास बताई जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया गया है. घटनास्थल पर एफएसएल की टीम बुलाई गई है. डॉग स्क्वायड के माध्यम से भी पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- Kaimur News: कैमूर में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, गोलियां भी चलीं, 10 नामजद और 30 अज्ञात पर केस दर्ज