पटना: नए साल पर पटना जू और ईको पार्क घूमने निकल रहे हैं तो इस बार एक जनवरी 2024 को आपको जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी. दोनों जगहों पर एक दिन के लिए टिकट के दाम बढ़ा दिए गए हैं. सोमवार के दिन जू बंद रहता है लेकिन संजय गांधी जैविक उद्यान के रेंज ऑफिसर अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि इस बार एक जनवरी को यह खुला रहेगा. नए साल को देखते हुए उद्यान प्रशासन ने यह निर्णय लिया है.


पटना जू में टिकट पर कितना बढ़ाया गया पैसा?


अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि प्रतिदिन चिड़ियाघर में बड़े लोगों के लिए 30 रुपये और 13 साल से कम उम्र वाले बच्चों के लिए 10 रुपये टिकट का चार्ज है. एक दिन जनवरी को बड़ों के लिए टिकट का दाम बढ़ाकर 100 रुपया कर दिया गया है. बच्चों के लिए टिकट का दाम बढ़ाकर 50 रुपया कर दिया गया है.


एक जनवरी को मॉर्निंग वॉक नौका विहार पर रोक


अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि चिड़ियाघर में महीने का पास बनवाकर हर दिन लोग मॉर्निंग वॉक करते हैं, लेकिन एक जनवरी के दिन पास वालों के लिए सुविधा बंद रहेगी. सबसे खास बात है कि जू में एंट्री के लिए ऑनलाइन टिकट लेने की सुविधा है, लेकिन एक जनवरी के दिन काउंटर से ही टिकट लेना होगा. जू में नौका विहार एक जनवरी को बंद रहेगा.


सुरक्षा व्यवस्था के होंगे पुख्ता इंतजाम


एक जनवरी को जू में अधिक भीड़ होने की संभावना है. इसको देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने की मांग की गई है. इसके साथ चिड़ियाघर में तैनात सभी गार्ड और जानवर एवं बागवानी की देखभाल करने वाले कर्मी भी लोगों की देखरेख में रहेंगे.


ईको पार्क में उपद्रवियों पर रहेगी नजर


चिड़ियाघर के अलावा पटना के प्रमुख स्थलों में ईको पार्क भी है. यहां भी लोगों की होने वाली अधिक भीड़ को लेकर तैयारी की जा रही है. ईको पार्क के रेंज ऑफिसर मनोज कुमार ने कहा कि हर दिन बड़ों के लिए 20 रुपये और बच्चों के लिए 10 रुपये का टिकट लगता है, लेकिन एक जनवरी को बड़ों के लिए 50 और बच्चों के लिए 25 रुपये टिकट का दाम रखा गया है. ईको पार्क के अंदर तालाब में नौका विहार बंद रहेगा. बच्चों के लिए जो झूला है वह भी बंद रखा जाएगा. मनोज कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से पुलिस बल की व्यवस्था रहेगी. सभी जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. उपद्रवी होंगे उन पर खास नजर रहेगी.


यह भी पढ़ें- New Year 2024 Party Places: नए साल के लिए पटना तैयार, भोजपुरी और बॉलीवुड स्टार बिखेरेंगे जलवा, मुजरा भी होगा