पटना: बिहार में वायु प्रदूषण कम करने और हरियाली बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल,जीवन, हरियाली अभियान चला रहे हैं. अक्सर उन्हें पौधे लगाते और पर्यावरण के रख रखाव में दिलचस्पी लेते देखा जाता है. बावजूद इसके पटना की हवा जहरीली हो रही है. एयर क्वालिटी इंडेक्स में लगातार इजाफा हो रहा है. हवा की क्वालिटी खराब होने की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है.


पर्यावरण मंत्री ने कही ये बात


इस संबंध में जब बिहार के पर्यावरण मंत्री नीरज सिंह बबलू से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसको लेकर केंद्र और राज्य सरकार दोनों चिंतित है. पिछले दिनों यूएनओ के टीम के साथ मीटिंग भी हुई थी और इकरारनामा भी हुआ है. इसके तहत यूएनओ की टीम द्वारा स्टडी करवाई जाएगी और लो कार्बन पाथवे बनाई जाएगी. हालांकि, उन्होंने कहा कि सिर्फ पटना और बिहार ही नहीं पूरे देश और दुनिया में प्रदूषण बढ़ा हुआ है. सरकार लगी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे लेकर फिक्रमंद हैं.


बता दें कि हाल ही में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) को लेकर जारी एक रिपोर्ट में बताया गया था कि राजधानी पटना की हवा जहरीली है, जिसके बाद बिहार में इसे लेकर सियासत तेज हो गयी है. विपक्ष सत्ता पक्ष को घेरने में लगा हुआ है. वहीं, नीरज सिंह ने सत्ता और सरकार का बचाव करते हुए ये बयान दिया है.


कई शहरों की हवा जहरीली

सेंट्रल पॉल्यूशन बोर्ड की तरफ से जारी आधिकारिक जानकारी के मुताबिक देश के 65 शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स तैयार किया गया था. इनमें को 13 शहर ऐसे थे, जिनकी एयर क्वालिटी इंडेक्स वैल्यू 300 से 400 के बीच पायी गयी थी. वायु गुणवत्ता के इस इंडेक्स को वेरी पूअर कैटेगरी माना जाता है. इंडेक्स वैल्यू 400 के ऊपर जाने पर उसे खतरनाक कैटेगरी दी जाती है. पटना के अलावा खराब हवा वाली राजधानियों में दिल्ली (एक्यूआई-306), कोलकाता (एक्यूआई-300), लखनऊ (एक्यूआई-350) शामिल हैं.


यह भी पढ़ें - 


Bihar Board 10th Exam 2021: परीक्षा से पहले चिट बनाते नजर आए परीक्षार्थी, अब VIRAL हो रही हैं तस्वीरें

शुभी शर्मा के साथ भोजपुरी गाने पर डांस करते नजर आए रवि किशन, खूब VIRAL हो रहा है वीडियो