मोतिहारी: बिहार के शिवहर से बीजेपी (BJP) सांसद रमा देवी (Rama Devi) ने विधायक पवन जायसवाल (MLA Pawan Jaiswal) को लेकर एक बयान दिया जिसके बाद राजनीति गर्म हो गई. रमा देवी ने पवन जायसवाल की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये पाकिस्तान से जीतकर आए हैं... ढाका पाकिस्तान में ही न है. उनके इस बयान के सामने आने के बाद ही तरह-तरह की चर्चा होने लगी है. जानिए आखिर बीजेपी सांसद रमा देवी के इस बयान का क्या मतलब है.


रमा देवी ने क्यों दिया ये बयान?


कहा जा रहा है कि यह पूरा वाकया कुढ़नी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के प्रचार प्रसार के दौरान का है. इस मौके पर बीजेपी सांसद रमा देवी भी थीं. उन्होंने ढाका से बीजेपी के विधायक पवन जायसवाल का परिचय कराने के दौरान लोगों से हंसते हुए यह कह दिया कि ये पाकिस्तान से जीतकर आए हैं... ढाका पाकिस्तान में ही न है. विधायक पवन जायसवाल ने हामी भर दी. मजाकिए अंदाज में यह बातचीत हुई थी.


इस मौके पर पवन जायसवाल के साथ चिरैया विधायक लालबाबू गुप्ता भी मौजूद थे. लाल बाबू गुप्ता से जब इस पूरे मामले में जानकारी ली गई तो उन्होंने फोन पर कहा कि ढाका एक पाकिस्तान में और दूसरा हिंदुस्तान में भी है. यहीं से पवन जायसवाल विधायक हैं. ढाका विधानसभा शिवहर संसदीय क्षेत्र में पड़ता है. बता दें कि पवन जायसवाल ढाका से दूसरी बार विधायक बने हैं. पहली बार निर्दलीय तो दूसरी बार बीजेपी कोटे से उन्हें जीत मिली है.


अब क्यों सामने आया ये मामला?


सांसद रमा देवी का यह बयान कुछ दिन पहले का बताया जा रहा है. अब इस बयान को लेकर जन अधिकार पार्टी के नेता और ढाका विधानसभा से विधायक प्रत्याशी रहे अभिजीत सिंह ने शिवहर सांसद से मांफी मांगने की मांग की है. कहा ढाका को पाकिस्तान कहना और पवन जायसवाल को पाकिस्तान का विधायक कहना काफी शर्मनाक है. लाखों जनता को गाली देने जैसा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी हिन्दुत्व की बात करती है तो क्या ढाका में लाखों हिन्दू को पाकिस्तान का हिन्दू कहा जाएगा?


यह भी पढ़ें- Patna News: इंजीनियर के घर से एक करोड़ कैश मिला, नोट गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीन, और भी बहुत कुछ बरामद