Bhojpuri Song: पवन सिंह के इस गाने के आगे 'लॉलीपॉप लागेलु...' भी हो गया फेल, 500M के पार पहुंचा यह गीत, VIDEO
Pawan Singh Song: पवन सिंह बिहार के आरा के रहने वाले हैं. भोजपुरी के पावरस्टार कहे जाते हैं. लॉलीपॉप लागेलु गाना 2015 में रिलीज हुआ था. इसे अब तक 223 मिलियन व्यूज मिला है.
पटना: भोजपुरी के पावरस्टार (Bhojpuri Powerstar) कहे जाने वाले पवन सिंह (Pawan Singh) के कई गानों को यूट्यूब (YouTube) पर 100 मिलियन के पार व्यूज मिल चुका है. एक गाना तो ऐसा है कि उसे 500 मिलियन के पार व्यूज मिला है. लोगों के बीच पवन सिंह की दीवानगी किस कदर है इससे समझा जा सकता है. साल 2015 में रिलीज हुआ गाना लॉलीपॉप लागेलु (Pawan Singh Lollypop Lagelu) भी इस गाने के आगे फेल हो गया है.
पवन सिंह के जिस गाने ने 500 मिलियन को पार किया है उसके बोल हैं 'राते दिया बुताके' जिसे पावरस्टार ने 2017 में गाया था. इस गाने को 574 मिलियन व्यूज मिला है. गाने के वीडियो में पवन सिंह के साथ आम्रपाली दुबे हैं. यह गाना किसी एल्बम का नहीं है बल्कि पवन सिंह की फिल्म सत्या का है. पवन सिंह के साथ गाने में इंदु सोनाली ने अपनी आवाज दी है.
लॉलीपॉप लागेलु को सिर्फ 223 मिलियन व्यूज
राते दिया बुताके गाने के म्यूजिक डायरेक्टर छोटे बाबा हैं. लिरिक्स सुमित सिंह चंद्रवंशी का है. इस गाने को लोगों ने इतना प्यार दिया है कि पांच साल में 500 मिलियन के आंकड़े को गाने ने पार कर लिया. सात साल पहले लॉलीपॉप लागेलु आया था जिसे अब तक सिर्फ 223 मिलियन ही व्यूज मिला है. लॉलीपॉप लागेलु गाने की यहां हम चर्चा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इस गीत ने विदेश तक तहलका मचा दिया था.
बता दें कि भोजपुरी के पावरस्टार पवन सिंह बिहार के आरा के रहने वाले हैं. अक्सर उनके गाने यूट्यूब पर ट्रेंड करते रहते हैं. एक और गाना 500 मिलियन के करीब पहुंचने वाला है. यह गाना है 'छलकता हमरो जवनिया' जिसे 478 मिलियन व्यूज मिला है. बहुत जल्द यह गाना भी 500 मिलियन को पार करने वाला है.
यह भी देखें- Watch: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह पर किसने फेंका पत्थर? शो के दौरान मची भगदड़, देखिए कैसे बाल-बाल बचे