रोहतास: बिहार में नगर निकाय के चुनाव का दूसरा चरण 28 दिसंबर 2022 को हुआ था. दो दिनों के बाद 30 दिसंबर 2022 को रिजल्ट भी आ गया. किसी को जीत मिली तो किसी की हार हुई. अब जीत के बाद खुशी की तस्वीर भी सामने आने लगी है. सासाराम नगर निगम ने अपना नया मेयर और डिप्टी मेयर चुन लिया है. यहां से डिप्टी मेयर के पद पर सत्यवंती कुमारी की जीत हुई थी. जीत की खुशी इतना नाचीं कि वीडियो वायरल हो रहा है.


दरअसल, मेयर और डिप्टी मेयर दोनों पद महिलाओं के लिए आरक्षित था. मेयर के पद पर काजल कुमारी ने जीत दर्ज की है वहीं डिप्टी मेयर के पद पर सत्यवंती कुमारी जीती हैं. जीत के बाद मेयर और डिप्टी मेयर दोनों के समर्थकों द्वारा विजय जुलूस निकाला गया. अब डिप्टी मेयर के विजय जुलूस का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने समर्थकों के साथ ठुमके लगाते नजर आ रही हैं. पीछे से पवन सिंह का गाना बज रहा है.






ताली बजाते दिखे उनके पति चंद्रशेखर सिंह


वायरल हो रहा यह वीडियो 23 सेकेंड का है. जुलूस किसी मुहल्ले से गुजर रहा है. इस क्रम में समर्थक डिप्टी मेयर से भी साथ देने के लिए कहते हैं जिसके बाद वह उत्साहित हो जाती हैं और नाचने लगती हैं. साथ में चल रहे उनके पति और पूर्व उपमुख्य पार्षद चंद्रशेखर सिंह भी ताली बजाकर उत्साह बढ़ाते दिख रहे हैं. यह वीडियो किसी के द्वारा छत से बनाया गया है जो वायरल हो रहा है.


सत्यवंती देवी नगर निगम सासाराम की पहली उप मेयर बनी हैं. उनके अलावा सभी उप मेयर उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी. सत्यवंती देवी मतगणना में शुरू से आगे रहीं. 18 हजार से अधिक वोटों से जीती हैं. उन्हें 30 हजार से अधिक वोट मिले थे. सत्यवंती देवी के पति चंद्रशेखर सिंह नगर परिषद सासाराम के उप मुख्य पार्षद रह चुके हैं.


यह भी पढ़ें- साल शुरू होते ही JDU-RJD के नेता भिड़े, सुधाकर सिंह बोले- नीतीश 'नाइट वाच मैन', कुशवाहा ने 'मर्दानगी' में दिया जवाब