पटना: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार की जब भी बात होती है तो उस लिस्ट में पवन सिंह (Pawan Singh) का नाम भी होता है. बिहार के आरा जिले के जोकहरी के रहने वाले पवन सिंह की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वो फटे कपड़े में दिख रहे हैं. हाथ में चप्पल लिए हैं. हालांकि चौंकिए मत, यह तस्वीर एक फिल्म के पोस्टर की है. पवन सिंह की नई फिल्म जियो मेरी जान का फर्स्ट लुक जारी किया गया है.


रूपाली और सपना के साथ रोमांस करते आएंगे नजर


पवन सिंह की यह साल 2024 की पहली फिल्म होगी. पवन सिंह की मच अवेटेड फिल्म "जियो मेरी जान" के निर्माता उमा शंकर प्रसाद हैं और सह निर्माता आयुष राज गुप्ता हैं, जबकि फिल्म के निर्देशक अनंजय रघुराज हैं. उन्होंने बताया कि इस फिल्म में पवन सिंह का जलवा दर्शकों को खूब देखने को मिलेगा. फिल्म के डायलॉग एक से बढ़कर एक हैं. फिल्म में गीत-संगीत भी मजबूत पक्ष है. फिल्म में पवन सिंह, रूपाली जाधव और सपना चौहान के साथ मिलकर रोमांस भी करते नजर आएंगे.



ध्यान खींचने वाला है फिल्म का पोस्टर


पवन सिंह की फिल्म "जियो मेरी जान" का फर्स्ट लुक काफी पसंद आने वाला है. पोस्टर में दिखाया गया है कि पवन सिंह की शर्ट फटी हुई है. हाथ में एक चप्पल है और चेहरे पर चोट के निशान हैं. यह देखकर फिल्म के प्रति दर्शकों की उत्सुकता बढ़ने वाली है. पोस्टर ध्यान खींच रहा है. बहुत जल्द फिल्म दर्शकों को देखने को मिलेगी. पवन सिंह सिंगर के साथ-साथ एक्टर भी हैं. कई सुपरहिट फिल्में कर चुके हैं.


बता दें कि फिल्म "जियो मेरी जान" की कहानी राकेश त्रिपाठी ने लिखी है. इस फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. डीओपी देवेंद्र तिवारी हैं. संगीतकार रजनीश मिश्रा, प्रियांशु सिंह और छोटू रावत है. गीतकार की बात करें तो विनय बिहारी, आशुतोष तिवारी और अरुण बिहारी ने गाने के बोल लिखे हैं. 


यह भी पढ़ें- Bihar News: 'हाथ टूट जाएगा भैया', चिल्लाता रहा मोबाइल चोर, यात्रियों ने ट्रेन की खिड़की से लटकाया, कुछ दूर जाते ही...