BJP के कार्रवाई वाले बयान के बाद पवन सिंह का बड़ा फैसला, कहा- 'मैं अपना नामांकन वापस...'
Pawan Singh Nomination: पवन सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति जीवन में कुछ नया करना चाहता है. मुझे जो आशीर्वाद मिल रहा है मैं आनंद में हूं. काराकाट में विकास की लड़ाई है.
![BJP के कार्रवाई वाले बयान के बाद पवन सिंह का बड़ा फैसला, कहा- 'मैं अपना नामांकन वापस...' Pawan Singh Big Decision After Statement of Action by BJP Prem Kumar Reaction on Withdraw Nomination BJP के कार्रवाई वाले बयान के बाद पवन सिंह का बड़ा फैसला, कहा- 'मैं अपना नामांकन वापस...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/16/4b561c0ec85e4e6f6e2aee334f1acc0b1715852506911169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pawan Singh: भोजपुरी के पावरस्टार पवन सिंह काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय लड़ रहे हैं. अभी बीते 13 मई को बिहार सरकार के मंत्री और बीजेपी नेता प्रेम कुमार ने कहा था कि अगर पवन सिंह नामांकन वापस नहीं लेते हैं तो कार्रवाई होगी. कई ऐसे लोग थे जिन्होंने पार्टी में रहते हुए खिलाफ लड़ा तो उस पर कार्रवाई की गई है. जल्द ही पार्टी उनके (पवन सिंह) खिलाफ र्रवाई करेगी. अब बीजेपी को पवन सिंह ने जवाब दिया है. बीते बुधवार (15 मई) को पवन सिंह पत्रकारों से बात कर रहे थे.
पवन सिंह ने कहा कि मैंने उनका (प्रेम कुमार) बयान मीडिया में देखा है. मैं कलाकार हूं या क्रिमिनल हूं? ये हिंदुस्तान है और हर व्यक्ति को अपने तरीके से स्वतंत्र जीने का अधिकार है. क्या होगा नहीं होगा वो बाद की बाद है. जिस रास्ते पर निकल पड़ा हो तो निकल पड़ा हूं. पवन सिंह ने कहा कि मैं अपना नामांकन वापस नहीं लूंगा.
'हर व्यक्ति जीवन में चाहता है नया करना'
पवन सिंह ने आगे कहा कि जीवन भर सीखना है. मैं जब गायक बना तो मैंने कल्पना नहीं की थी कि हीरो बन जाऊंगा. हीरो बन गया तो गायिकी नहीं छूट गई. हर व्यक्ति जीवन में कुछ नया करना चाहता है. मुझे जो आशीर्वाद मिल रहा है मैं आनंद में हूं. हर काम अच्छे से होगा. पवन सिंह ने कहा का काराकाट में विकास का मुद्दा है. लड़ाई यहां सिर्फ और सिर्फ विकास की है.
पवन सिंह ने काराकाट ही क्यों चुना इस पर जवाब में उन्होंने कहा कि मेरे नाम की कहीं और से घोषणा हुई थी. पवन का गाना ही मुद्दा बन गया कि बंगाल के ऊपर पवन सिंह गाना गाते हैं. यह कोई मुद्दा ही नहीं है. मैंने तय किया था कि चुनाव लड़ूंगा. स्थान क्या होगा पार्टी कौन सी होगी यह तय नहीं किया था. मैंने अपने दोस्तों और परिवार से पूछा कि शाहाबाद में कहां से चुनाव लड़ना चाहिए. तब लोगों ने कहा कि काराकाट से लड़ो. काराकाट में विकास नहीं हुआ है. मुझे सांसद बनकर पैसा नहीं कमाना है. जनता के लिए काम करना है. विकास का काम करना है.
यह भी पढ़ें- Bihar Lok Sabha Elections: पवन सिंह वापस लेंगे अपना नामांकन? पार्टी से मिली चेतावनी, जानिए प्रेम कुमार ने क्या कहा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)