Pawan Singh Birthday: पवन सिंह अपने जन्मदिन पर मचाने वाले हैं धमाल, खुद ही पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
Pawan Singh Birthday Celebration: पांच जनवरी 1986 को आरा के जोकहरी गांव में पवन सिंह का जन्म हुआ था. भोजपुरी में एक से बढ़कर एक फिल्म और गाने दिए हैं.
![Pawan Singh Birthday: पवन सिंह अपने जन्मदिन पर मचाने वाले हैं धमाल, खुद ही पोस्ट शेयर कर दी जानकारी Pawan Singh Birthday: Superstar Pawan Singh is going to Release New Bhojpuri Song 2023 with Shilpi Raj and Dimple Singh Pawan Singh Birthday: पवन सिंह अपने जन्मदिन पर मचाने वाले हैं धमाल, खुद ही पोस्ट शेयर कर दी जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/04/e44dd6c9e0fce10baf547e6490971ad21672826187352169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhojpuri Superstar Pawan Singh: पांच जनवरी को एक बार फिर पवन सिंह अपना जन्मदिन (Pawan Singh Birthday) मनाने वाले हैं. इस बार वे अपने जन्मदिन पर कुछ खास करने जा रहे हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है. पोस्ट से उन्होंने साफ कर दिया है कि वे जन्मदिन पर धमाल मचाने जा रहे हैं. उन्होंने जन्मदिन पर अपने फैंस को गाने का तोहफा दिया है. मंगलवार को इंस्टाग्राम पर पवन सिंह ने गाने के पोस्टर को शेयर किया है.
पवन सिंह के जन्मदिन को लेकर उनके फैंस अभी से ही उत्साहित हैं. उन्हें एडवांस में हैप्पी बर्थडे भी विश कर रहे हैं. मंगलवार को पोस्ट कर उन्होंने लिखा- "मिला है हमेशा आप सभी का प्यार, और मेरी कोशिश रही है कि मैं आप सभी भोजपुरिया परिवार का दिल जीत पाऊं, आप का पवन सिंह आप की मोहब्बत से अपने जन्म दिन पर एक और धमाका ले कर आ रहा है. आप का मोहब्बत बना रहे." पवन सिंह जिस गाने को लेकर आ रहे हैं उसका नाम है "पांचे के नाचे अइह" जैसा कि पोस्टर पर लिखा है.
गाने में शिल्पी राज ने दिया है साथ
"पांचे के नाचे अइह" गाने में पवन सिंह का साथ शिल्पी राज ने दिया है. शिल्पी राज के गाने भी आजकल खूब ट्रेंड में होते हैं. इस गाने के वीडियो में पवन सिंह के साथ डिंपल सिंह दिखेंगी. गाने में प्रियांशु सिंह ने म्यूजिक दिया है. पवन सिंह का गाना अक्सर यूट्यूब पर ट्रेंडिंग में होता है. एक बार फिर वो अपने जन्मदिन पर धमाल मचाने के लिए आ रहे हैं.
पांच जनवरी 1986 को आरा के जोकहरी गांव में पवन सिंह का जन्म हुआ था. पवन सिंह ने भोजपुरी इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्में और गाने दिए हैं. भोजपुरी पवारस्टार पवन सिंह हर साल कुछ अलग अंदाज में जन्मदिन मनाते हैं. अपने पिछले जन्मदिन पर उन्होंने धमाकेदार सॉन्ग 'आ जाइहे 5 के' रिलीज कर फैंस का दिल जीत लिया था.
यह भी पढ़ें- Pawan Singh Wife: तलाक की खबरों के बीच ज्योति सिंह किसके साथ मना रहीं जन्मदिन? सोशल मीडिया पर चर्चा तेज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)