पटना: भोजपुरी के पावरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और बिहार सरकार (Bihar Government) के मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) की एक तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होते ही बवाल मच गया है. तस्वीर में पवन सिंह जिस पोज में तेज प्रताप यादव के साथ दिख रहे हैं वही सबसे बड़ा कारण बना कि फोटो वायरल हो गई. यूजर्स कमेंट करने लगे कि 'पावर सीज'. अब इस तस्वीर पर पवन सिंह ने सफाई भी दे दी है. पवन सिंह का यह बयान शनिवार (10 जून) को आया है.
तेज प्रताप यादव खुद कलाकार हैं: पवन सिंह
पवन सिंह ने कहा कि तेज प्रताप यादव हमारे बड़े भाई हैं. वो खुद एक कलाकार हैं. कलाकार का वो सम्मान करते हैं. मुझे बहुत प्यार करते हैं. बहुत मानते हैं. पवन सिंह ने आगे कहा- "पावर कहां से शुरू होला, पावर कहां खतम होला. बेवजह की चर्चा होने लगी." पवन सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी क्या है और आपकी पार्टी क्या है, लेकिन एक मित्रता भी तो होती है. हम हाथ नहीं मिला सकते हैं? खाना नहीं खा सकते हैं?
कई यूजर्स ने कमेंट कर पवन सिंह को निशाने पर लिया
ट्विटर पर तस्वीर वायरल होते ही कमेंट शुरू हो गया. यह तस्वीर दो दिन से वायरल हो रही है. एक यूजर ने लिखा- 'यादव से बड़का कोई है ही नहीं'. ट्विटर पर ही विपिन कुमार यादव नाम के एक यूजर ने लिखा कि- "पावर इहवा से शुरू होला इहवे से खत्म, अबकी सही जगह पे पैर पकड़े हो, पावर मुंह से चालू होला पैर के नीचे आके खतम हो जाला!" वहीं एक यूजर ने लिखा कि- "तेजू भैया पावर स्टेशन हैं."
इसी तरह अलग-अलग यूजर्स ने कमेंट किए हैं. दो दिन बाद जब तस्वीर वायरल होने लगी तब जाकर इस पर पवन सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पवन सिंह ने यह भी कहा कि वह इन सवालों का जवाब देना सही नहीं समझते लेकिन कभी-कभी उन्हें जवाब देना पड़ता है. इस पर कई बार उन्हें गुस्सा भी आ जाता है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: तेज प्रताप यादव के पैर पर क्यों 'गिरे' भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह? यूजर्स बोले- ये तो 'पावर सीज'