Pawan Singh: क्या मायावती की पार्टी से चुनाव लड़ेंगे पवन सिंह? टीम ने साफ कर दी तस्वीर
Pawan Singh News: पवन सिंह के बसपा के संपर्क में होने की बात कही जा रही थी. वहीं, इस पर पवन सिंह की टीम से एबीपी न्यूज़ के संवाददाता ने शुक्रवार को खास बातचीत की.
Pawan Singh: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह की टीम कल काराकाट लोकसभा क्षेत्र के डेहरी पहुंच रही है. पवन सिंह की टीम से एबीपी न्यूज़ के संवाददाता ने खास बातचीत की. टीम ने जानकारी देते हुए बताई कि डेहरी में शनिवार के दोपहर 12 बजे प्रेस वार्ता की जाएगी. उसमें बताया जाएगा कि पवन सिंह कब खुद काराकाट आ रहे हैं. किसी पार्टी से या निर्दलीय लड़ेंगे? क्या कार्यक्रम उनका रहने वाला है. यह सब जानकारी दी जाएगी. उनकी टीम ने स्पष्ट कहा कि वह चुनाव लडे़ंगे.
वहीं, मायावती से पवन सिंह मिले हैं व बसपा से पवन सिंह लड़ सकते हैं? इस बात को उनकी टीम खारिज कर रही है व इस खबर को गलत बता रही है.
आरजेडी से पवन सिंह लड़ सकते हैं चुनाव!
वहीं, सीवान सीट सीपीआई एमएल को आरजेडी दे सकती है व काराकाट सीट सीपीआई एमएल आरजेडी से ले सकती है व पवन सिंह को काराकाट से आरजेडी उम्मीदवार बना सकती है. इस बात को भी पवन सिंह की टीम खारिज कर रही है. बता दें कि सीवान सीट आरजेडी के पास है, लेकिन अब तक उम्मीदवार का ऐलान नहीं की है. आरजेडी अपने हिस्से की 22 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है. महागठबंधन में आरजेडी 23 सीटों पर लड़ रही है. सीपीआई एमएल के पास काराकाट सीट है. काराकाट से सीपीआई एमएल ने राजाराम सिंह को प्रत्याशी बनाया है.
बीजेपी ने आसनसोल से बनाया था प्रत्याशी
बता दें कि पवन सिंह बिहार के काराकाट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. इसकी जानकारी बुधवार को पवन सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए सार्वजनिक की. पवन सिंह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे, इसकी जानकारी उन्होंने नहीं दी है. माना जाता है कि वे निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं. वहीं, इससे पहले बीजेपी ने पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से प्रत्याशी बनाया था, लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था.
ये भी पढ़ें: क्या बिहार में 2025 के चुनाव में चिराग पासवान होंगे CM चेहरा? जीतन राम मांझी के बयान से सियासत हुई तेज