Pawan Singh Divorce Case: पवन सिंह और ज्योति सिंह को कोर्ट ने दिया अंतिम मौका, पढ़ें दोनों ने न्यायालय में क्या कहा
Pawan Singh News: कुटुंब न्यायालय के न्यायाधीश त्रिभुवन यादव ने दोनों को आज अंतिम मौका दिया है. कुटुम्ब न्यायालय के न्यायाधीश त्रिभुवन यादव के समक्ष दोनों ने अपनी–अपनी बातें रखीं.
आरा: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Bhojpuri Superstar Pawan Singh) और उनकी पत्नी ज्योति सिंह (Pawan Singh Wife Jyoti Singh) तलाक के हाई प्रोफाइल मामले में आज गुरुवार को दोनों सिविल कोर्ट के फैमिली (कुटुंब) कोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहुंचे. पवन सिंह ने अपनी पत्नी ज्योति से तलाक के लिए अर्जी दी है. कुटुम्ब न्यायालय के न्यायाधीश त्रिभुवन यादव के समक्ष दोनों ने अपनी–अपनी बातें रखीं.
बताया जा रहा है कि पवन सिंह ने कोर्ट में कहा कि वह अपनी पत्नी ज्योति के साथ नहीं रहना चाहते हैं. वहीं उनकी पत्नी ज्योति सिंह भी उनके साथ नहीं रहना चाहती हैं. दोनों ने कोर्ट के सामने यह बात कही. कुटुंब न्यायालय के न्यायाधीश त्रिभुवन यादव ने दोनों को आज अंतिम मौका दिया है. कोर्ट ने कहा है कि दोनों आपस में तालमेल के साथ विचार-विमर्श कर लें. इसके साथ ही आज की सुनवाई पूरी हो गई.
कोर्ट में फिल्मी स्टार! भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह ने तलाक के लिए आरा में फैमिली कोर्ट में अर्जी लगाई थी. आज इस मामले में आरा फैमिली कोर्ट में सुनवाई हो रही है. पिछली बार पवन सिंह नहीं पहुंचे थे. आरा से विशाल. Edited by @iajeetkumar pic.twitter.com/veycWmyBic
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) May 26, 2022
यह भी पढ़ें- लालू यादव के पटना पहुंचते राबड़ी आवास के बाहर लगा पोस्टर, शहाबुद्दीन की पत्नी को राज्यसभा भेजने की मांग
पत्नी ज्योति की ओर से लगाए गए हैं कई आरोप
पवन सिंह की दूसरी पत्नी ज्योति सिंह ने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. ज्योति सिंह ने कोर्ट में लिखित आवेदन में कहा है कि पवन सिंह शादी के एक महीने बाद से ही नशे में धुत होकर उनके साथ गाली-गलौज, मारपीट करने के साथ हमेशा प्रताड़ित करते थे. आवेदन में ज्योति ने कहा है कि उनके पति ने दो-दो बार गर्भपात कराया है. शादी के दो महीने के बाद से ही ज्योति सिंह अपने मायके बलिया रह रही हैं. कुटुंब न्यायालय से अंतरिम भरण पोषण के लिए मांग की है.
पवन सिंह के वकील ने क्या कहा?
पवन सिंह (Pawan Singh) के वकील सुदामा सिंह ने कहा कि आज सुलह का समय था और दोनों पक्ष एक-दूसरे के साथ पति–पत्नी के रूप में रहने के लिए तैयार नहीं हैं. पवन सिंह ने कोर्ट के समक्ष कहा कि ज्योति सिंह को अपनी पत्नी के रूप में नहीं रखना चाहते. ज्योति सिंह (Jyoti Singh) ने भी कहा कि पवन सिंह के साथ वह पत्नी के रूप में नहीं रहना चाहतीं. दोनों को एक अंतिम मौका दिया गया है. अगली तारीख पर दोनों पक्षों में सहमति करके वन टाइम सेटलमेंट तलाक होगा.
यह भी पढ़ें- Gopalganj News: 12 साल की छात्रा से रेप की ऐसी सजा कि कोर्ट में रो पड़ा स्कूल का प्रिंसिपल, जानें पूरा मामला