Pawan Singh Song: आज से शारदीय नवरात्र शुरू हो चुका है. इस मौके पर भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह (Bhojpuri Powerstar Pawan Singh) ने मां दुर्गा की स्तुति में गाना 'सातो बहिनिया अईली' लेकर आए हैं. यह गाना रिलीज होते ही वायरल हो गया. अभी यह गाना यूट्यूब पर नंबर चार पर ट्रेंड भी कर रहा है. इस गाने को वेव म्यूजिक से रिलीज किया गया है. गाने को रिलीज के अभी 24 घंटे भी नहीं हुए हैं और इसे 1.5 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुका है.
यह गाना जगह-जगह पर मंदिर और पूजा पंडालों में बजने लगा है. इस गाने को माता के भक्तों के बीच खूब सुना जा रहा है. गाना 'सातो बहिनिया अईली' में पवन सिंह मां दुर्गा की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. इस देवी पचरा गीत में पवन सिंह ने माता जी के रूप शृंगार का वर्णन अपनी मधुर वाणी में किया है, जो कि सुनने में श्रोताओं को बहुत पसंद आ रहा है और कानों को बड़ा प्रिय लग रहा है.
प्यार और आशीर्वाद बनाए रखें: पवन सिंह
इधर, नवरात्रि के अवसर पर पवन सिंह ने कहा कि मां जगदंबा सबों का कल्याण करें. हम अपने इस गाने को माता रानी के चरणों में समर्पित करते हैं और उनके भक्तों से आग्रह है कि वे हमेशा अपना प्यार और आशीर्वाद बनाए रखें.
पावर स्टार पवन सिंह का नवरात्रि स्पेशल भोजपुरी देवी पचरा गीत 'सातो बहिनिया अईली' को खूब पसंद किया जा रहा है. गाने का वीडियो बहुत शानदार शूट किया गया है. इस गाने के पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. गीत को लिखा है गीतकार अरुण बिहारी ने और छोटू रावत ने संगीत दिया है.
यह भी देखें-