Pawan Singh Targets BJP: बिहार के आरा के रहने वाले भोजुपरी के पावरस्टार पवन सिंह 2024 के लोकसभा चुनाव में काफी चर्चा में रहे. बीजेपी (BJP) की ओर से उन्हें आसनसोल (Asansol) से टिकट दिया गया, लेकिन वह मैदान में उतरने से पहले ही पीछे हट गए और बिहार की काराकाट लोकसभा सीट (Karakat Lok Sabha Seat) से निर्दलीय उतर गए. हालांकि पवन सिंह हार गए लेकिन अब उन्होंने पहली बार बीजेपी के टिकट को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
पवन सिंह ने 'शुभंकर मिश्रा' के यूट्यूब चैनल पर दिए इंटरव्यू में बीजेपी को लेकर बड़ा बयान दिया है. इस सवाल पर कि पवन सिंह का बीजेपी से मोहभंग हुआ या अभी भी तमन्ना है? इस पर पवन सिंह ने कहा, "आज पहली बार मैं बता रहा हूं कि मेरे गाने को मुद्दा बना दिया गया था. मुझसे बताया गया कि पवन सिंह जी ऐसा-ऐसा है. फिर मैंने कहा ठीक है कोई बात नहीं."
'मनोज भैया गाना नहीं गाए हैं गोरिया बंगाल के दगा दे गईल...'
इंटरव्यू के दौरान एक और सवाल पर कि पवन सिंह आसनसोल से लड़ना नहीं चाहते थे, यह झूठी खबर है? इस पर पावरस्टार पवन सिंह ने कहा, "अगर नहीं लड़ना चाहता तो मैं हामी क्यों भरता? कोई प्रेशर तो था नहीं? मनोज भैया (मनोज तिवारी) गाना नहीं गाए हैं, गोरिया बंगाल के दगा दे गईल?"
बता दें कि पवन सिंह भले काराकाट से चुनाव हार गए लेकिन इस सीट पर एनडीए से चुनाव लड़ने वाले उपेंद्र कुशवाहा को भी नुकसान हुआ था. ना पवन सिंह जीते और ना ही उपेंद्र कुशवाहा की जीत हुई. ऐसे में तीसरे यानी माले से राजाराम सिंह ने बाजी मार ली. राजाराम सिंह महागठबंधन से उम्मीदवार थे.
बिहार में बीजेपी को पांच सीटों का हुआ था नुकसान
2024 के लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा नुकसान बीजेपी को हुआ था. बिहार में बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव लड़ी थी जबकि जेडीयू 16 सीट पर मैदान में थी. दोनों पार्टी 12-12 सीट जीत पाई. बीजेपी को पांच सीटों का नुकसान हुआ था. बक्सर से मिथिलेश तिवारी हार गए. औरंगाबाद से तीन बार लगातार सांसद रहने वाले सुशील कुमार सिंह हार गए. दो बार सांसद रहे आरा लोकसभा के आरके सिंह को भी हार का सामना करना पड़ा. पाटलिपुत्र से दो बार सांसद रहे रामकृपाल यादव भी हार गए. सासाराम से शिवेश राम को टिकट दिया गया और लेकिन वह भी हार गए.
यह भी पढ़ें- Patna BJP Leader Shot Dead: पटना में BJP नेता की गोली मारकर हत्या, सुबह-सुबह फायरिंग से दहल उठी राजधानी