Pawan Singh in Sasaram: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह शुक्रवार को सासाराम में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए. उनके आने की सूचना पहले से मिल जाने के कारण कार्यक्रम स्थल पर हजारों की संख्या में प्रशंसकों की भीड़ इकट्ठा हो गई. सुरक्षा व्यवस्था सख्त होने के बावजूद भीड़ बेकाबू हो गई.
युवाओं में पवन सिंह का जबरदस्त क्रेज
पवन सिंह के प्रति युवाओं में जबरदस्त क्रेज देखने को मिला. उन्हें देखने के लिए लोग कड़ी धूप में करीब चार से पांच घंटे तक इंतजार करते रहे. सड़कों से लेकर ऊंची इमारतों की छतों तक लोगों की भीड़ नजर आई.
कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय पुलिस की भारी तैनाती की गई थी. बावजूद इसके, जब पवन सिंह पहुंचे, तो उनके प्रशंसक बेकाबू हो गए. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. कार्यक्रम में निजी प्रतिष्ठान के उद्घाटन के बाद पवन सिंह ने अपने प्रशंसकों को संबोधित किया.
उन्होंने कहा, "मैं कोई स्टार नहीं हूं, बल्कि माता-पिता, भाई-बहन, चाचा-चाची, परिवार और समाज का आशीर्वाद हूं. आप सबके दिल में पवन रहता है और पूरे भोजपुरिया समाज ने मुझे पवन सिंह बनाया है. आप सभी मेरे लिए भगवान हैं."
अपने प्रशंसकों की मांग पर पवन सिंह ने मंच से कई लोकप्रिय भोजपुरी गीत गुनगुनाए. जिनमें, "अंगनवा हिल का देलस, लहंगवा गिल का देलस", "अरे सनेहिया लगा के बहुत नईखे, नजरिया चोरी के बहुत बात होला". इन गीतों पर प्रशंसकों ने जमकर तालियां बजाईं और झूमकर नाचने लगे.
पवन सिंह के साथ सेल्फी लेने की होड़
पवन सिंह के आगमन पर शहर के पुरानी जीटी रोड पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बन गई. वहीं, प्रशंसकों में उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही. पवन सिंह का यह दौरा भोजपुरिया समाज के लिए किसी त्योहार से कम नहीं था, जहां उनके चाहने वालों ने पूरे उत्साह के साथ उनका स्वागत किया.