पवन सिंह काराकाट से किसी पार्टी से या निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव? दिनकर की कविता शेयर कर खुद साफ किया रुख
Pawan Singh News: पवन सिंह ने काराकाट सीट से किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे? यह सवाल काफी समय से पूछे जा रहे थे. वहीं, पवन सिंह ने शनिवार को सब कुछ एक्स पर स्पष्ट कर दिए.
Pawan Singh: भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने काराकाट सीट से चुनाव लड़ने का एलान किया था. वहीं, आज (13 अप्रैल) उन्होंने एक्स पर जानकारी दी कि वो निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि पवन सिंह को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि वो किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे? उनकी टीम ने एबीपी न्यूज़ को जानकारी दी थी कि शनिवार को सारे कयासों पर विराम लग जाएगा. आज पवन सिंह ने एक्स पर दिनकर की कविता शेयर सब कुछ स्पष्ट कर दिया.
पवन सिंह ने एक्स पर दी जानकारी
पवन सिंह ने एक्स पर लिखा कि 'सुनुं क्या सिंधु मैं गर्जन तुम्हारा, स्वयं युग-धर्म का हुंकार हूं मैं, कठिन निर्घोष हूं भीषण अशनि का, प्रलय गांडीव का टंकार हूं मैं. राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता मुझे बहुत प्रेरित करती है. इस कविता से प्रेरणा लेते हुए ही मैंने कुछ दिन पहले काराकाट, बिहार से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया. जल्द ही अपने काराकाट के परिवार से मिलेंगे.'
सुनुँ क्या सिंधु, मैं गर्जन तुम्हारा
— Pawan Singh (@PawanSingh909) April 13, 2024
स्वयं युग-धर्म की हुँकार हूँ मैं
कठिन निर्घोष हूँ भीषण अशनि का
प्रलय-गांडीव की टंकार हूँ मैं.
राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता मुझे बहुत प्रेरित करती है। इस कविता से प्रेरणा लेते हुए ही मैंने कुछ दिन पहले काराकाट,बिहार से निर्दलीय चुनाव…
पवन सिंह को लेकर सस्पेंस खत्म
बता दें कि पवन सिंह बिहार के काराकाट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. इसकी जानकारी बुधवार को उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए सार्वजनिक की थी. पवन सिंह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे, इसकी जानकारी उन्होंने नहीं दी थी, लेकिन आज सबकुछ स्पष्ट हो गया. इससे पहले बीजेपी ने पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से प्रत्याशी बनाया था, लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था.
ये भी पढ़ें: AIMIM Bihar: बिहार की 3 सीटों पर ओवैसी की पार्टी ने किया कैंडिडेट तय, प्रियंका चौधरी देंगी पवन सिंह को टक्कर