पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) एनडीए में शामिल हो गए हैं. अब बीजेपी सहित एनडीए के सभी नेता लगातार मुख्यमंत्री से मिलने के लिए पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) भी बुधवार (31 जनवरी) को मुख्यमंत्री आवास मिलने के लिए पहुंचे. उनके साथ बीजेपी विधायक और भोजपुरी कलाकार विनय बिहारी मौजूद थे. पवन सिंह जब बाहर निकले तो मुख्यमंत्री आवास के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी सेल्फी लेने लगे.
मुख्यमंत्री आवास से निकलने के बाद पवन सिंह मंत्री सुमित सिंह के घर पहुंचे. वहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर सीधे कहा कि समय-समय की बात है, जैसा आदेश होगा वैसा करेंगे. पवन सिंह ने कहा कि मिलने की कोई वजह नहीं है. वह आशीर्वाद लेने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास गए थे.
एनडीए की सरकार बनने पर कहा- 'दिल से खुश हूं'
बिहार में फिर से एक बार एनडीए की सरकार बनने पर पवन सिंह ने कहा कि वह दिल से खुश हैं. सवालों के जवाब में भोजपुरी भाषा में उन्होंने कहा, "जइसन आदेश होई ओइसन काम करल जाई." हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उनकी कोई तैयारी नहीं है कि चुनाव ही लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि हम कलाकार हैं. हमारी शूटिंग अभी दिल्ली और लखनऊ में चल रही है. कई फिल्म आने वाली है. बस ऑडियंस का आशीर्वाद बना रहे.
बिहार में फिल्म इंडस्ट्री बनने को लेकर पवन सिंह ने कहा, "हम बिहार के हैं तो कोई भी चाहेगा कि अपने घर में विकास हो और हम भी चाहते हैं कि हमारी भोजपुरी फिल्म का काम बिहार में ही हो. हमारे भोजपुर जिले में हो. भोजपुर से चुनाव लड़ने की बात पूछी गई तो उन्होंने जय श्रीराम कहकर बात को टाल दिया.
बता दें कि सितंबर 2017 में ही पवन सिंह ने दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ली थी. 29 अक्टूबर 2023 को 'मेरी माटी, मेरा देश' कार्यक्रम के तहत पटना के बीजेपी कार्यालय में पवन सिंह पहुंचे थे. उस वक्त उन्होंने मीडिया से बातचीत में आरा से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी. कहा था कि अगर पार्टी मौका देगी तो हम जरूर काम करेंगे.
यह भी पढ़ें- Motihari: मोतिहारी में जमीन के लिए खून-खराबा! दो भाई अंचलाधिकारी के आवास पर पहुंचे, कुल्हाड़ी से किया वार