Pawan Singh: आसनसोल सीट को 'ना' कहने के बाद जेपी नड्डा से मिले पवन सिंह, क्या हुई बात?
Lok Sabha Elections 2024: जेपी नड्डा से मुलाकात के दौरान पश्चिम बंगाल के प्रभारी मंगल पांडेय भी मौजूद थे. पवन सिंह ने कहा है कि कुछ भी होगा हम आप लोगों (मीडिया) से शेयर जरूर करेंगे.
पटना: बिहार के आरा के रहने वाले भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) ने आसनसोल सीट (Asansol Seat) से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) लड़ने से मना कर दिया है. मना करने के पीछे कई वजहें बताई जा रही हैं. हालांकि इन सबके बीच सोमवार (04 मार्च) को पवन सिंह ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से दिल्ली में मुलाकात की है. साथ में पश्चिम बंगाल के प्रभारी मंगल पांडेय भी मौजूद थे. मुलाकात को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं कि पवन सिंह ने जेपी नड्डा से क्या बात की है?
पवन सिंह ने मीडिया से कहा कि आगे जो भी होगा अच्छा होगा. इस सवाल पर कि कहां से चुनाव लड़ेंगे? इस पर पवन सिंह ने कहा कि अब ये समय बताएगा. कहीं और से आप चुनाव लड़ेंगे? इस पर पवन सिंह ने जवाब दिया कि कुछ भी होगा हम आप लोगों से शेयर जरूर करेंगे. पत्रकारों के एक और सवाल पर कि क्या आरा से चाहते हैं? इस पर पवन सिंह ने कुछ नहीं कहा और चले गए.
#WATCH दिल्ली: बीजेपी नेता पवन सिंह ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 4, 2024
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने के बाद उन्होंने कहा, "हमारी बात हो गई है मैंने अपनी बात उनके सामने रख दी है। आगे जो भी होगा अच्छा होगा।"
चुनाव लड़ने के सवाल पर… pic.twitter.com/w2WNLSYn1E
दरअसल पवन सिंह को बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी करते हुए आसनसोल से टिकट देने की घोषणा की थी. पहली लिस्ट में 195 उम्मीदवारों के नाम थे. घोषणा के बाद पवन सिंह की खुशी भी सोशल मीडिया पर दिखी थी. हालांकि 24 घंटे के अंदर ही उन्होंने ट्वीट कर कह दिया कि वह किसी कारणवश आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ सकते हैं.
अक्षरा सिंह को मिल सकता है टिकट
बता दें कि पवन सिंह के ना कहने के बाद यह खबर सामने आ रही है कि अक्षरा सिंह को बीजेपी आसनसोल से टिकट दे सकती है. हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक नहीं की गई है. अक्षरा सिंह के पिता ने एक चैनल से बातचीत में बताया कि उन्हें इसके बारे में नहीं पता है. अक्षरा सिंह उनके साथ अभी नहीं हैं इसलिए वह बहुत कुछ जान भी नहीं रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Jamui News: रहूंगी तो उमेश के साथ...! बिहार में एक-दूसरे से लिपट गए प्रेमी-प्रेमिका, खूब हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा